ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को कर्म फल दाता कहा जाता है यानी वह व्यक्ति को अच्छे बुरे कर्मों के अनुसार, उन्हें फल देते हैं. वहीं शुक्र ग्रह को सुख-समृद्धि और वैभव का कारक माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सभी ग्रह समय-समय पर एक राशि से दूसरी राशि में गोचर तथा नक्षत्र परिवर्तन करते हैं. कई बार दो ग्रह एक ही राशि में प्रवेश कर युति बना लेते हैं, जिसका प्रभाव देश दुनियां की सभी 12 राशि के जातकों पर होता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. 27 मार्च को शनि देव और शुक्र लगभग 30 साल बाद मीन राशि में युति बनाने वाले हैं. वहीं इस दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है तो यह युति और भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
इन राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन
शनि और शुक्र ग्रह की युति वृषभ राशि के जातकों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है. इस दौरान वृषभ राशि के जातकों की आय में वृद्धि होगी. किसी पुराने निवेश से लाभ होगा. किसी नए कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं, जिसमें तरक्की मिल सकती है. वहीं मान सम्मान में भी वृद्धि होगी.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए शुक्र और शनि की युति कमाल दिखा सकती है. इन दौरान मिथुन राशि वालों को करियर-कारोबार में बड़ी सफलता हासिल हो सकती है, जिससे खूब धन लाभ होगा. वहीं नौकरी करने वालों को प्रमोशन मिल सकता है. इसके अलावा लव और मैरिड लाइफ में तालमेल तथा खुशियां बढ़ेगी.
धनु राशि
शुक्र और शनि की युति धनु राशि वालों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आ रही हैं. इस दौरान धन राशि वालों के लिए धन लाभ के योग बनेंगे. संपत्ति ता वाहन का सुख प्राप्त होगा. व्यापार करने वालों के लिए समय बेहतर है. तरक्की के रास्ते खुलेंगे. परिवार और रिश्तेदारों के साथ अच्छा तालमेल बनेगा.