Crime, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

AKTU के खाते से 120 करोड़ रु० की ठगी करने वाले गैंग के 7 आरोपी गिरफ्तार

AKTU के खाते से 120 करोड़ रु० की ठगी करने वाले गैंग के 7 आरोपी गिरफ्तार

TIL Desk लखनऊ:👉AKTU के खाते से 120 करोड रुपए की ठगी करने वाला गैंग पकड़ा गया l गिरफ्तार आरोपियों में एक अहमदाबाद एक सूरत और पांच उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के रहने वाले है l

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया और एकेटीयू की फर्जी मेल आईडी बनाकर जालसाजों ने AKTU के एसबीआई खाते से 120 करोड़ रुपए ट्रांसफर करवा लिए थे l

गैंग के मास्टरमाइंड ने खुद को AKTU का चीफ अकाउंट ऑफिसर बनकर AKTU के नाम पर UBI बैंक में Saving Account खुलवाकर करने लगा था ट्रांजैक्शन l

AKTU के खाते से आई 120 करोड़ की रकम को अहमदाबाद की श्री श्रद्धा एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट में ट्रांसफर करवाए गए l

UBI के चीफ मैनेजर अनुज कुमार सक्सेना ने दर्ज करवाई थी लखनऊ साइबर थाने में एफआईआर l जांच के बाद लखनऊ साइबर टीम ने 7 को किया गिरफ्तार l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *