TIL Desk लखनऊ: दिनांक 21.11.2023 को थाना गोमतीनगर विस्तार में हुई सड़क दुर्घटना के सम्बंध में डीसीपी पूर्वी द्वारा बताया गया :: 21 नवंबर के प्रातः काल एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे के साथ एक दुर्घटना हुई जिसमें घटना के जिम्मेदार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया प्रयोग की गई गाड़ी को भी बरामद किया गया |
आरोपियों ने बताया है देवश्री वर्मा के चाचा ने एक नई xuv 700 दो महीने पहले खरीदी और उसके चाचा वर्तमान में लखनऊ किसी शादी में आए हुए थे यह दोनों लड़के स्पीड से गाड़ी चलाना चाहते थे इसीलिए रात में देवश्री वर्मा ने गाड़ी की चाबी लेकर अपने पास रख ली थी प्रातः काल उठकर देवश्री वर्मा उठकर अपने मित्र के पास गया सार्थक सिंह के पास लर्निंग लाइसेंस है घर से गाड़ी लेकर G20 रोड पर आए देवश्री वर्मा गाड़ी चला रहा था बहुत तेजी से गाड़ी लेकर देवश्री वर्मा से वापस लौटते समय गाड़ी की स्टेरिंग सार्थक सिंह ने ले ली गलत तरीके से गाड़ी चला रहे थे |
फुटपाथ पर चलने वाले मृतक के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी शर्त लगाकर यह दोनों गाड़ी चला रहे थे कि कौन सबसे तेज स्पीड में गाड़ी चलाएगा आगे से जो भी तेज रफ्तार में गाड़ी चलाएगा उसके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा सख्त कार्रवाई की जाएगी सार्थक सिंह मुख्य आरोपी है घर जाकर पिता से जब इसकी जानकारी दी तो सार्थक सिंह के पिता ने गाड़ी छुपाने की कोशिश की इसलिए सार्थक सिंह के पिता के खिलाफ 201 की कार्रवाई की गई है ।………Watch Video……….
बाइट:: डीसीपी ईस्ट आशीष श्रीवास्तव