Crime, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ: चिनहट में देशी बम से हमले के चारो आरोपी हुए गिरफ्तार

लखनऊ: चिनहट में देशी बम से हमले के चारो आरोपी हुए गिरफ्तार

कपड़े में तीन सौ रूपये की नहीं दी छूट तो दुकान बंद होने पर की बमबाजी l

रविवार देर शाम दुकानदार से हुआ था विवाद l

पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से 20 सुतली देशी बम बरामद l

TIL Desk लखनऊ:👉चिनहट में चार युवकों को कपड़े खरीदने के दौरान तीन सौ रूपये की छूट नहीं मिली तो दुकानदार से विवाद हो गया…. चारों ने युवकों ने दुकान बंद होने के बाद देशी बम से हमला कर दहशत फैलाने की वारदात को अंजाम दे डाला। …. पड़ोसियों से दुकानदार को जान से मारने की धमकी दे दी हालांकि शिकायत मिलने के कुछ देर बाद पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चारो आरोपित चिनहट निवासी सुमित मौर्या, आदित्य त्रिपाठी, मोनू शुक्ला उर्फ़ रोहित शुक्ल और गगन सिंह उर्फ़ उदित नारायण सिंह हैं .. बुद्ध विहार कालोनी निवासी मोनिस ने बताया था कि रविवार रात करीब 11 बजे वह घर पर थे। तभी इलाके के लोगों से पता चला कि चिनहट बाजार मल्हौर रोड स्थित उनकी रेडीमेड गारमेंट की दुकान पर कुछ लोगों ने देसी बम से हमला किया है।

वह आननफानन पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमला फरार हो गए थे। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि हमलावर उसे व उसके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। डीसीपी पूर्वी ने बताया कि चिनहट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटे में चारों को सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि मोनिस की दुकान पर रविवार को ही कपड़े खरीदने के लिए हमलावर गए थे…. कपड़ों की कीमत एक हजार रुपये हुई थी,लेकिन वह लोग सात सौ रूपये दे रहे थे।

दूकानदार मोनिस ने कपड़े देने से मना कर दिया। इस पर विवाद हो गया। इसके बाद वह लोग वहां से निकल गए और देर रात साथियों के साथ पहुंचे और देशी बम से हमला कर फरार हो गए थे इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपितों के पास से 20 देसी सुतली बम बरामद हुए हैं उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति का नाम बताया है, जिससे खरीदते हैं। उसकी तलाश के लिए टीम को लगाया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि देसी बम की मदद से लोगों को डराते हैं और दहशत का माहौल पैदा करते है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *