TIL Desk लखनऊ: क्राइम ब्रांच और चिनहट पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़। IOB Bank लॉकर लूटकांड में शामिल बदमाशों से हुई मुठभेड़। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश सोबिंद कुमार मारा गया। सोबिंद कुमार को मुठभेड़ में लगी थी गोली जिसके बाद हालत नाजुक बनी हुई थी।
राम मनोहर लोहिया अस्पताल में घायल आरोपी का चल रहा था इलाज। लोहिया अस्पताल में डॉक्टर टीम ने घायल बदमाश को किया मृत घोषित। 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया, एक की मौत, 3 फरार की सूचना। बदमाशों के पास से भारी मात्रा में जेवर, नकदी, पिस्टल, एक कार बरामद हुई। चिनहट थाना क्षेत्र स्थित किसान पथ ढाल पर हुई पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़।
वहीं गाज़ीपुर ज़िलें मे मुठभेड़ के दौरान 1 बदमाश ढेर। लखनऊ के इंडियन ओवरसीज़ बैंक रॉबरी मे फरार था बदमाश। बिहार के मुंगेर ज़िलें का रहने वाला सन्नी दयाल। गाज़ीपुर ज़िलें की स्वाट टीम और थाना गहमर पुलिस की संयुक्त कार्यवाई। लखनऊ से 25 हज़ार के इनामी सन्नी दयाल को पुलिस ने मार गिराया। मोटरसाइकिल सवार 2 बदमाश जा रहे थे बिहार बॉर्डर की तरफ।
सन्नी दयाल के साथ मौजूद दूसरा आरोपी मौके से हुआ फरार। पुलिस ने मारे गए बदमाश सन्नी दयाल के पास से 32 एमएम की पिस्टल,6 खोखा कारतूस,2 ज़िंदा कारतूस,चांदी और 35,500 रूपये कैश बरामद किये।