TIL Desk लखनऊ:लखनऊ के ग्रामीण इलाके के एक गांव में दो पक्षों में मारपीट के बाद युवक की हुई इलाज के दौरान हुई मौत |
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीती दिनों महिंगवा थाना अंतर्गत जमीन कब्जाने को लेकर दो पक्षों में चले थे धारदार हथियार। सोनवा गांव में कुएं की सार्वजनिक जमीन को कब्जाने को लेकर हुआ था विवाद ।
विवाद के दौरान दो पक्षों में जमकर चले थे लाठी डंडे धारदार हथियार कई लोग हुए थे घायल | जिस हमले में ग्राम प्रधान की भी कट गई थी उंगली। वही पूर्व होमगार्ड गंगा सागर का भी फट गया था सिर।
महिंगवां थाना में दोनों पक्षों की तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा। वही मुकदमें के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर मामूली धारा में किया था चालान |
मारपीट में घायल हुए होमगार्ड गंगा सागर की 15 दिन बाद इलाज के दौरान हुई मौत। मामला महिंगवा थाना क्षेत्र के सोनवा गांव की थी घटना |