TIL Desk लखनऊ:ठाकुरगंज में पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ में अपराधी कलीम को दाहिने पैर मे गोली लगी है…डीसीपी पश्चिम डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया की अपराधी बबलू उर्फ कलीम इंदिरानगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसपर 18 आपराधिक मुकदमे लखनऊ के अलग अलग थानों में दर्ज है…. हत्या,हत्या के प्रयास,लूट और आर्म्स एक्ट के मुकदमे इस शातिर अपराधी बबलू उर्फ़ कलीम पर दर्ज है……l
अपराधी कलीम ने पुलिस पर फायर किया जिसके बाद ठाकुरगंज पुलिस ने मुठभेड़ में उस पर जवाबी फायरिंग की जिसके बाद अपराधी कलीम के पैर में गोली लगी जिसके बाद इलाज के लिए भेजा गया है…..मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई।अफसर के मुताबिक अपराधी बबलू उर्फ़ कलीम इंदिरानगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और दुबग्गा मे ठिकाना बना कर रहता है… कलीम ने हाल ही मे ठाकुरगंज के हरिपुर से आशा देवी से सारेराह बाली लूट कर स्कूटी से फरार हो गया था जिसकी तलाश मे पुलिस टीम लगी थी…l
देर रात ठाकुरगंज के ही ग्रीन कोरिडोर के पास बदमाश के होने की सूचना पुलिस टीम को मिली… जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे दौड़ाया तो बरावन कला के पास वो स्कूटी से गिर गया जिसके बाद दोनों के बीच जमकर फायरिंग हुई… लेकिन आखिरकार बबलू उर्फ़ कलीम को पैर मे गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया…
बाइट – डॉ दुर्गेश कुमार, पुलिस उपायुक्त पश्चिम, लखनऊ