TIL Desk लखनऊ:सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता । कंप्यूटर एक्सपर्ट का अपहरण करने वाले साइबर ठगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार । महादेव गेमिंग एप के माध्यम से साइबर ठगी करने के लिए किया गया था कंप्यूटर एक्सपर्ट का अपहरण ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ के रहने वाले कंप्यूटर एक्सपर्ट को प्रयागराज नौकरी के लिए बहाने से बुलाकर किया था अपहरण । प्रयागराज से अपहरण कर युवक को लखनऊ लाए थे अपहरणकर्ता । कंप्यूटर एक्सपर्ट ने पत्नी को सेंड की अपनी लोकेशन । लोकेशन मिलते ही पत्नी ने किया पुलिस से संपर्क ।
जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम लोकेशन पर पहुंची । कंप्यूटर एक्सपर्ट का अपहरण करने वाले 8 साइबर ठगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार । साइबर ठगो के पास से 18 मोबाइल , फोन 4 लैपटॉप, दो मोबाइल चार्ज , एक क्यू कोड , स्पीकर बॉक्स , 5 सिम कार्ड , दो अलग-अलग बैंकों की चेक बुक , 9 एटीएम , पैन कार्ड और आधार कार्ड पुलिस ने किया बरामद ।
कंप्यूटर एक्सपर्ट का अपहरण करने वाले सभी आरोपी छत्तीसगढ़ के रहने वाले । पुलिस सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास जुटाने में लगी ।
बाइट:: किरन यादव (एसीपी, गोसाईगंज)