Crime, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

प्रतापगढ़: पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, 2 गिरफ्तार

TIL Desk Pratapgarh/ प्रतापगढ़ में ताबड़तोड़ पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, अलग अलग मुठभेड़ में इन्टरजोनल अपराधी नौशाद व पशु तस्कर सुंदर मंगता के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार साथी हुए फरार। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायर झोंकने के बाद हुई मुठभेड़, नौशाद मान्धाता थाना तो सुंदर मंगता पट्टी पुलिस से मुठभेड़ के बाद मेडिकल कालेज लेकर पहुँची पुलिस। मेडिकल कालेज में पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल लावलश्कर के साथ पहुच कर की पूंछतांछ।

प्रतापगढ़ पुलिस इस समय अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुचाने में जुटी हुई है, महज छत्तीस घण्टे में ताबड़तोड़ तीन मुठभेड़ों से अपराधियों में हड़कम्प मच गया है। मंगलवार की देर शाम मान्धाता थाना क्षेत्र की पुलिस ने ब्लाक के पीछे पूरे क्षेमी रोड़ पर पुलिस पुलिस को सूचना मिली की शातिर बदमाश नौशाद किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है, सूचना मिलने के बाद एसओजी की टीम सक्रिय हुई और मान्धाता पुलिस के साथ जाल फैला दिया और हर आने जाने वालों की चेकिंग शुरू कर दी रात लगभग नौ बजे नौशाद अपने अन्य साथी के साथ बाइक पर सवार होकर पहुँचा तो सामने पुलिस देख बाइक लेकर भागने की कोशिश करने लगा तो पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया पुलिस को अपनी तरफ आता देख नौशाद पिस्टल से पुलिस टीम को लक्ष्य कर फायर झोंकना शुरू कर दिया |

जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने पोजिशन ले ली और जवाबी कार्यवाही में नौशाद के दाहिने पैर में गोली लग गई और बाइक समेत गिर पड़ा। पुलिस ने दौड़कर नौशाद को दबोच लिया जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में कामयाब रहा, पुलिस घायल नौशाद को लेकर पीएचसी मान्धाता पहुची जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्र व सीओ रानीगंज भारी पुलिस बल के साथ मेडिकल कालेज पहुँच गए जहाँ पुलिस अधीक्षक ने नौशाद से पूंछतांछ की।

इसी दौरान पट्टी कोतवाली कोतवाली पुलिस की मुठभेड़ पशु तस्कर सुंदर मंगता से सरसत में नहर के पुल पर हो गई और उसके पैर में भी गोली लगने के बाद पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब हुई, हालांकि उसका साथी फरार हो गया। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि दोनों हिस्ट्रीशीटर हैं मान्धाता का नौशाद अंतर्जनपदीय कुख्यात बदमाश है जिस पर विभिन्न जनपदों में अठारह मुकदमें गम्भीर धाराओं में दर्ज हैं उसके पास से पिस्टल, दो खोखे व कारतूस सहित मैगजीन के अलावा बाइक बरामद हुई है, इस पर वाराणसी में चार मुकदमें दर्ज होने के साथ ही प्रयागराज, सुल्तानपुर व अयोध्या में भी दर्ज है वाराणसी पुलिस अरसे से तलाश रही है तो वही पट्टी के सुंदर मंगता पशुओं की तस्करी के अलावा गम्भीर धाराओं में प्रतापगढ़ व जौनपुर में मुकदमे दर्ज है। इनके साथियों की तलाश जारी है, बता दें कि नौशाद पर नौ मुकदमें लूट के, लूट और हत्या का एक, चोरी का एक, डकैती के प्रयास का एक, एटीएम चोरी का चार और एक मुकदमा आर्म्स एक्ट का दर्ज है बाकी दोनों बदमाशों के मुकदमों की फेहरिस्त खंगालने में पुलिस जुटी हुई है।

BYTE… सतपाल अंतिल, एसपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *