TIL Desk #Lucknow/ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) के लिए भारतीय सेना की जासूसी करने वाले एजेंट शैलेश कुमार उर्फ शैलेंद्र सिंह चौहान को ATS ने दबोच लिया है। शैलेश ने व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए भारतीय सेना की कई खुफिया सूचनाएं पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसीआईएसआई से सांझा की।
भारतीय मूल के लोगो को पैसा का लालच देकर शैलेश ने तमाम गोपनीय जानकारियां कलेक्ट की थी। शैलेश आईएसआई हैंडलर प्रीति और हरलीन कौर के संपर्क में व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए आया था । उसने भारतीय सेना की महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, लोकेशन और गाड़ियों की फोटो आईएसआई महिला हैंडलर को व्हाट्सप्प पर भेजी थी।
शैलेश खुद को भारतीय सेना का कर्मी बताता था। उसने सेना की वर्दी में फर्जी आईडी भी बनाई थी। लखनऊ एटीएस थाने में एफआईआर दर्ज करने के बाद की शैलेंद्र सिंह चौहान की गिरफ्तारी हुई है। एटीएस अब आरोपी से पूछताछ करेगी।