Delhi-NCR, State, हिंदी न्यूज़

पैगंबर पर टिप्पणी विवाद : अब आईएसकेपी ने भारत में हमले की धमकी वाला वीडियो जारी किया

पैगंबर पर टिप्पणी विवाद : अब आईएसकेपी ने भारत में हमले की धमकी वाला वीडियो जारी किया

नई दिल्ली डेस्क/ आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) ने भाजपा प्रवक्ता (निलंबित) नूपुर शर्मा की पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ टिप्पणी के संबंध में भारत में हिंदुओं को निशाना बनाकर हमले की धमकी देने वाला एक वीडियो जारी किया है। इससे पहले, अल-कायदा इन इंडियन सबकंटिनेंट (एक्यूआईएस) ने नूपुर शर्मा की टिप्पणियों के सिलसिले में भारत में हमले करने की धमकी दी थी। द पॉलीथिस्ट्स आर ब्रदर्स ऑफ पॉलीथिस्ट्स’ शीर्षक वाले 10 मिनट के वीडियो में नूपुर के साथ-साथ दिल्ली के जहांगीरपुरी में चलाए गए विध्वंस अभियान को भी दिखाया गया है।

स्वतंत्र समाचार हैंडल खुरासान डायरी ने ट्वीट किया : “वीडियो में एट द रेट नूपुर शर्मा बीजेपी, एट द रेट बीजेपी4इंडिया की राष्ट्रीय प्रवक्ता और मुसलमानों के घरों पर बुलडोजर चलाए गए। इसमें आईएसकेपी आत्मघाती हमलावरों के पिछले बयान शामिल हैं जो भारतीय थे। जहां भी संभव हो भारत के खिलाफ हमले करने की धमकी।” वीडियो में भारतीय राजनयिकों से बात करने और एक भारतीय चैनल को साक्षात्कार देने के लिए अफगानिस्तान की तालिबान सरकार की भी आलोचना की गई है।

आईएसकेपी ने कहा कि उसने काबुल में हमले किए हैं और वह भारत में भी इसी तरह के हमलों को अंजाम देगा। आईएसकेपी ने हिंदुओं को बचाने की कोशिश के लिए तालिबान को धमकी भी दी। इससे पहले जून में एक्यूआईएस ने गुजरात, उत्तर प्रदेश, मुंबई और दिल्ली में ‘पैगंबर की गरिमा के लिए लड़ने’ के लिए आत्मघाती हमले करने की धमकी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *