Delhi-NCR, State, हिंदी न्यूज़

सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी, 20 हजार छात्रों ने 30 विषयों में किया शत प्रतिशत स्कोर

सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी, 20 हजार छात्रों ने 30 विषयों में किया शत प्रतिशत स्कोर

नई दिल्ली डेस्क/ कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ली गई इन परीक्षाओं में लगभग 20 हजार छात्रों ने 30 विषयों में 100 प्रतिशत स्कोर किया है। 100 प्रतिशत स्कोर करने वाले सबसे अधिक अंग्रेजी में परीक्षार्थियों की है, जिनकी संख्या 8,236 है। परीक्षा का रिजल्ट जारी करते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया कि इन परीक्षाओं में सबसे अधिक 2,92,589 छात्र उत्तर प्रदेश से शामिल हुए, दूसरे स्थान पर दिल्ली के 1,86,405 छात्र हैं। वही सबसे कम मेघालय के केवल केवल 583 छात्रों ने यह परीक्षा दी थी। सीयूईटी यूजी का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। छात्र यहां से अपने रिजल्ट को देख और डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि यह सुविधा अगले केवल अगले 90 दिन तक रहेगी। वेबसाइट पर परीक्षा का रिजल्ट 90 दिन तक उपलब्ध रहेगा।

वहीं सौ प्रतिशत अंक हासिल करने वाले छात्रों की बात की जाए तो अंग्रेजी के बाद सबसे अधिक 2,065 छात्रों ने राजनीति विज्ञान- 1,669 छात्रों ने बिजनेस स्टडीज- 1,324 बायोलॉजी और 1,188 छात्रों ने इकोनॉमिक्स में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। देशभर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत कुल 91 विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए यह परीक्षा ली गई थी। अब जब सीयूईटी यूजी के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं तो इसके आधार पर विभिन्न विश्वविद्यालय और कॉलेज अपनी कट ऑफ लिस्ट तैयार करेंगे। इसके आधार पर ही छात्र इन शिक्षण संस्थानों में दाखिला हासिल कर सकेंगे। गौरतलब है विभिन्न अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों का हिस्सा बनने के इच्छुक छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे।

सीयूईटी (यूजी) 2022 का छठा और अंतिम चरण 30 अगस्त को पूरा हो गया था। परीक्षाओं का पहला चरण बीते माह 15 जुलाई से शुरू हुआ था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया कि सभी छह चरणों की इस परीक्षा के लिए कुल 14.90 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था। पूरे देश में इन परीक्षाओं के दौरान छात्रों की उपस्थिति लगभग 60 प्रतिशत रही है। सीयूईटी (यूजी) की परीक्षा भारत के बाहर मस्कट, रियाद, दुबई, मनामा, दोहा, काठमांडू, शारजाह, सिंगापुर और कुवैत जैसे विदेशी शहरों में भी आयोजित की गई थी। भारत में यह 239 शहरों के 444 परीक्षा केंद्रों में यह टेस्ट आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *