TIL Desk #KalkajiMandirDressCode: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर माता के दर्शन करने पर पाबंदी लगा दी गई है । छोटे वस्त्र, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट और कटी-फटी जीन्स पहनकर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। कालकाजी मंदिर दिल्ली के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है |
राजधानी दिल्ली स्थित कालकाजी मंदिर एक शक्तिपीठ है, जो दिल्ली ही नहीं देश भर में अपनी मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है| यहां दूर-दूर से श्रद्धालु माता के दर्शन और पूजन के लिए पहुंचते हैं. यहां सालभर भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन नवरातों में यहां श्रद्धालुओं की भीड़ खासी बढ़ जाती है| यह मंदिर काफी प्राचीन है| यही कारण है कि हर दिन यहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर माता का आशीर्वाद लेते हैं|
दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर प्रबंधक सुधार समिति ने श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया है। छोटे व कम कपड़े और वेस्टर्न कपड़े पहन कर आने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। समिति ने मंदिर के बाहर एक बोर्ड भी लगाया है। इसमें महिला व पुरुष श्रद्धालुओं से निवेदन किया गया है कि वह मर्यादित वस्त्र पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें।