TIL Desk New Delhi/ 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इस बीच विपक्ष राम मंदिर मामले पर सरकार को घेरने का काम कर रहा है. विपक्ष ने बीजेपी पर मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया है |
अब योगगुरू बाबा रामदेव ने विपक्ष को इस मामले पर नसीहत दी है. बाबा रामदेव ने कहा कि राम पक्ष और विपक्ष में निष्पक्ष हैं. राम सबके हैं. जिसको निमंत्रण मिला है वह भी राम मंदिर उद्घाटन में जाए और जिनको निमंत्रण नहीं मिला वो भी जाए. जो राजनीतिक पार्टी अपना अस्तित्व बचाना चाहती है वह श्रीराम के बारे में कोई भी गलत बयानबाजी न करें नहीं तो उनका अस्तित्व खत्म हो जाएगा.