नई दिल्ली डेस्क/ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को कहा कि उसने एक अंतरराज्यीय नीट रैकेट का भंडाफोड़ किया है और एक गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो परीक्षा में प्रॉक्सी यानी फर्जी तरीके से छात्रों के तौर पर शामिल हो रहे थे।
नीट की परीक्षा 17 जुलाई को हुई थी और सीबीआई के एक सूत्र ने बताया कि आरोपी दिल्ली, फरीदाबाद और एनसीआर के अन्य हिस्सों से थे।
एक आरोपी को दिल्ली के सरदारजंग अस्पताल से पकड़ा गया है। सूत्र ने बताया कि गैंग असली उम्मीदवार की जगह प्रॉक्सी छात्रों को खड़ा करने के लिए पैसे वसूल करता था।
सीबीआई सूत्र ने कहा कि उसे इस संबंध में एक गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद छापे मारे गए और आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी यहाँ पढ़ें : ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी
ताजा खबरों के लिए tvindialive.in को फॉलो करें फेसबुक, और हमारे को सब्सक्राइब करें यूट्यूब चैनल