TIL Desk Lucknow/ जाने-माने अभिनेता कुमार राजपूत दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) में पढ़ने के बाद उन्होंने विभिन्न माध्यमों में बढ़िया काम किया है। उन्होंने दिल्ली में थिएटर करने के साथ ही छपाक, खोसला का घोसला जैसी फिल्मों में काम किया और टेलीविजन पर लाल इश्क, सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल जैसे शोज किए हैं। आजाद के नए शो ‘पवित्र भरोसे का सफर’ में बड़े ठाकुर के रोल में उन्हें एक अमीर और रसूखदार व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है, जो कई व्यवसाय चलाते हैं, कई संपत्तियों के मालिक हैं और मशहूर होने की ख्वाहिश रखते हैं। वो खुद को प्रगतिशील दर्शाते हैं, लेकिन वास्तव में पिछड़ी सोच रखते हैं और महिला सशक्तिकरण के पक्ष में नहीं है। अभिनेता कुमार राजपूत से हुई बातचीत के मुख्य अंश—
- पवित्र भरोसे का सफर में बड़े ठाकुर के आपके रोल की तुलना में आप असल में एक पिता के रूप में कैसे हैं?
कुमार राजपूत- हमें अपने बच्चों से प्यार करना चाहिए, लेकिन इतना नहीं कि हम उन्हें बिगाड़ दें। कभी-कभी, बच्चे उन्हें दी गई आजादी का गलत फायदा उठाते हैं। मैं जो किरदार निभा रहा हूं, वो आज हर घर में मौजूद है। उसमें नकारात्मक और सकारात्मक दोनों रंग हैं। मुझे वास्तव में नीलू वाघेला जी के साथ काम करना पसंद है, क्योंकि उनके अनुभव से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। - आपने इस किरदार को क्यों स्वीकार किया?
कुमार राजपूत- जब मुझे किरदार का नैरेशन दिया गया तो ये मुझे तुरंत पसंद आ गया। मुझे लगा कि यह कुछ ऐसा है जो मैंने अब तक नहीं किया था। मैंने सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल और फिल्मों में काम किया है और कई नेगेटिव रोल्स किए हैं। इस शो में ग्रामीण नजरिया है। इस तरह का किरदार किसी भी घर में देखा जा सकता है। वो अपने बच्चों का ख्याल रखने के साथ-साथ काफी सख्त भी हैं। वो बच्चों को चीजें समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन घर में राजनीति भी करते हैं। - इस शो के जरिए आप दर्शकों को क्या संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं?
कुमार राजपूत- मेरा संदेश है कि अपने बच्चों से प्यार करो, लेकिन इतना नहीं कि तुम उन्हें बिगाड़ दो। सख्त रहें लेकिन इतना नहीं कि बच्चा जिद्दी हो जाए। हर चीज के बीच संतुलन बनाए रखें। मुझे लगता है कि दर्शकों को मेरा किरदार पसंद आएगा। - आपकी नीलू वाघेला के साथ पार्टनरशिप कैसी रहने वाली है?
कुमार राजपूत- हमारी साझेदारी बहुत अच्छी चल रही है। वो टेलीविजन और फिल्मों दोनों में मुझसे कहीं ज्यादा अनुभवी हैं। मुझे उनके साथ काम करना और उनके अनुभव से लाभ उठाना पसंद है। मैं पवित्र भरोसे का सफर में बड़े ठाकुर का किरदार निभा रहा हूं और यह आजाद और एमएक्स प्लेयर पर रोजाना रात साढ़े नौ बजे प्रसारित है।