मुंबई
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक्टर आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ के सीक्वल फिल्म ‘सितारे जमीन पर को लेकर काफी बज बना हुआ है. वहीं, अब फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. जिसने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. ये अपडेट फिल्म के डायरेक्टर ने एक पोस्ट शेयर कर दिया है.
‘सितारे जमीन पर’ पर आया बड़ा अपडेट
बता दें कि हाल ही में फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के डायरेक्टर आर.एस. प्रसन्ना ने भी इंस्टाग्राम पर फिल्म को लेकर एक हिंट दिया है. उन्होंने फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस से एक खास सवाल किया है. आर.एस. प्रसन्ना के इस पोस्ट में लिखा है, ‘क्या आप हमारे सितारे के लिए तैयार हैं?’
सवाल से एक्साइटेड हुए फैंस
आर.एस. प्रसन्ना के इस पोस्ट के बाद से मीडिया यूजर्स पर खलबली मच गई है. लोग कमेंट में पूछ रहे हैं कि ‘क्या ये ट्रेलर को लेकर है?’ वहीं, कई लोगों ने इसपर कमेंट में सिर्फ हां लिखा है. अब देखना ये होगा फिल्म का कोई पोस्टर आ रहा है या मेकर्स फिल्म का ट्रेलर लेकर आने वाले हैं. इस पोस्ट के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
दरअसल, फिल्म ‘तारे जमीन पर’ इतना जबरदस्त था कि आज तक लोग उस फिल्म की तारीफ करते हैं. वहीं, दूसरे पार्ट से भी फैंस को काफी उम्मीदें हैं. ‘तारे जमीन पर’ में आमिर खान के अलावा दर्शील सफारी, टिस्का चोपड़ा, विपिन शर्मा, तनय छेड़ा और ललिता लाजमी नजर आए थे.