Entertainment

एक्टर अमन वर्मा और वंदना लालवानी की 9 साल पुरानी शादी में आई दरार

मुंबई

गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों के बीच अब एक और सिलेब्रिटी कपल के तलाक की खबर आ रही है। खबर है कि अमन वर्मा और वंदना लालवानी भी भी तलाक हो रहा है। दोनों ने साल 2016 में शादी की थी, पर अब तलाक का फैसला किया है। यह खबर काफी चौंकाने वाली है।
'ईटाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल के करीबी सोर्स ने बताया कि अमन वर्मा और वंदना के बीच पिछले काफी वक्त से इशूज चल रहे हैं। दोनों ने अपने मतभेदों को सुलझाने की काफी कोशिश की, पर कोई सुधार नहीं हुआ। उन्होंने फैमिली शुरू करने की भी प्लानिंग की थी, लेकिन आपसी मतभेद इतने गहरे हो गए कि तालमेल बिठाना या पैचअप करना मुश्किल हो गया।

वंदना संग तलाक पर बोले अमन वर्मा- वकील के जरिए बताऊंगा
सोर्स ने बताया कि वंदना ने ही तलाक की अर्जी देने का फैसला किया। अमन वर्मा और वंदना की पहली मुलाकात साल 2014 में 'हम ने ली है-शपथ' की शूटिंग के दौरान हुई थी। उन्होंने 2015 में सगाई की और 2016 में शादी के बंधन में बंध गए। 'ईटाइम्स' ने जब अमन वर्मा से संपर्क किया, तो वह बोले, 'मुझे कोई कमेंट नहीं करना है। मुझे जो कुछ भी कहना होगा, वह मेरे वकील के माध्यम से सही समय पर बता दिया जाएगा।' वंदना लालवानी ने भी इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया।

शादीशुदा लाइफ को लेकर यह बोले थे अमन वर्मा
वहीं, अमन वर्मा ने कुछ साल पहले अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात करते हुए 'ईटाइम्स' से कहा था, 'ये वो लड्डू है, जो खाए पछताए, जो ना खाए वो भी पछताए। शादी ने मुझे एक इंसान के तौर पर बदल दिया है। मैं शांत हो गया हूं और किसी भी स्थिति को उस अग्रेशन के साथ नहीं देखता, जैसे पहले देखा करता था। मेरे लिए शादी एक बड़ा कदम था क्योंकि मैं कई सालों तक अकेला रहा। मैंने फैसला किया था कि अगर मैं शादी करूंगा तो तभी करूंगा, जब मुझे सही इंसान मिल जाएगा। अब छह साल हो गए हैं और मुझे कोई शिकायत नहीं है, मैं वंदना के साथ जीवन का आनंद ले रहा हूं।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *