TIL Desk लखनऊ:ज़ी टीवी पर 29 अप्रैल से प्रसारित होने जा रहे आगामी शो ‘मैं हूं साथ तेरे‘ को प्रमोट करने के लिये एक्ट्रेस उल्का गुप्ता और करण वोहरा लखनऊ पहुंचे। ज़ी टीवी की ओर से नवाबों के शहर लखनऊ में एक भव्य लॉन्च इवेंट आयोजित किया। अपनी यात्रा के दौरान उल्का गुप्ता और करण वोहरा ने फैंस के साथ-साथ स्थानीय मीडिया से भी मुलाकात कर अपनी भूमिका के बारे में बताया। दोनों शहर की खास जगहों पर गए, वहां लोगों से मिले और सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उल्का गुप्ता व करण वोहरा ने बताया कि ‘मैं हूं साथ तेरे‘ शो में एक सिंगल मां जानवी की कहानी है, जो एक मां और बाप दोनों की जिम्मेदारियां निभाते हुए जिंदगी की मुश्किलों से गुजर रही है। ग्वालियर में रचा-बसा यह शो हमें जानवी के उतार-चढ़ाव भरे भावुक सफर पर ले जाता है, जहां वो अपनी दुनिया, अपने बेटे किआन को हमेशा खुश रखने की कोशिश करती रहती है। हालांकि किआन को एक पिता की कमी महसूस नहीं होती, लेकिन वो अपनी मां की जिं़दगी में एक आदमी की कमी जरूर महसूस करता है, खासतौर पर तब, जब वो उन्हें अकेले सारी बातों का ख्याल रखते हुए देखता है। ये कहानी उस वक्त एक दिलचस्प मोड़ लेती है जब जानवी की मुलाकात एक अमीर बिज़नेसमैन आर्यमन से होती है और दोनों एक ही छत के नीचे काम करने लगते हैं। फुल हाउस मीडिया के निर्माण में बने शो ‘मैं हूं साथ तेरे‘ का प्रसारण 29 अप्रैल से रोज शाम साढ़े सात बजे ज़ी टीवी पर होगा।
उल्का गुप्ता ने कहा, ‘‘ज़ी टीवी लंबे समय से मेरा घर रहा है, जब मैंने ‘झांसी की रानी‘ में यंग मनु का रोल निभाया था। यह बड़ा दिलचस्प है कि मुझे अपने करियर के इतने शुरुआती दौर में एक मां का रोल निभाने का मौका मिल रहा है। जानवी का किरदार निभाने के लिए मेरी मां ही मेरी प्रेरणा रही हैं। मैं और करण अपने शो ‘मैं हूं साथ तेरे‘ को प्रमोट करने और दर्शकों का प्यार और आशीर्वाद लेने के लिए आज लखनऊ आए हैं।‘‘