Entertainment

अनु अग्रवाल ने पिया अपना यूरिन

मुंबई

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल ने कुछ समय पहले ही खुलासा किया था कि उन्होंने अपना यूरिन पिया था. जिसके बाद से वो चर्चा में आ गए थे. वहीं, अब आशिकी गर्ल एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो भी अपना यूरिन पी चुकी हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यूरिन पीने के फायदे तक बताया है.

अनु अग्रवाल ने भी पिया है यूरिन
बता दें कि अनु अग्रवाल  ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया कि बहुत से लोग ये नहीं जानते हैं. ये जागरुकता की कमी, मगर यूरिन पीने को आम्रोली कहते हैं. ये हठयोग की एक मुद्रा है, जो कि बीच का भाग है, इसे अमृत माना जाता है.

यूरिन पीने के बताए फायदे
इसके साथ ही अनु अग्रवाल  ने आगे कहा- मैंने खुद पिया है. हम सभी ने इसे आजमाया है. ये एक बहुत जरुरी अभ्यास है. मगर एक बात याद रखनी है. आप पेशाब की पूरी धार नहीं पीते हैं. आपको केवल एक भाग पीना होता है. इस बीच के भाग को अमृत माना जाता है. ये स्किन को झुर्रियों से दूर रखता है. ये हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद है. मैंने खुद इसे महसूस किया है.

बता दें कि कुछ समय पहले ही परेश रावल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें वीरू देवगन ने हर सुबह अपना यूरिन पीने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि सभी फाइटर ऐसा करते हैं. उसके बाद 15 दिन तक परेश रावल ने रोजाना अपना पेशाब पिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *