Entertainment

एक हफ्ता के अंदर ही 200 करोड़ पार पहुंची ‘छावा’

मुंबई

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' बीते शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई और पहले ही दिन से ये फिल्म थिएटर्स में धमाकेदार कमाई कर रही है. विक्की के करियर का सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन और फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन लेकर आई 'छावा' लगातार थिएटर्स में खूब भीड़ जुटा रही है.

बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती का फायदा 'छावा' को जमकर पहुंचा, जिनके बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर फिल्म की कहानी बेस्ड है. इस फिल्म को अभी बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है और इसने एक नया लैंडमार्क पार कर लिया है. 'छावा' से विक्की कौशल ने एक ऐसा रिकॉर्ड भी बनाया है जो बताता है कि वो क्यों बॉलीवुड के बड़े स्टार हैं.

6 दिन में 200 करोड़ पार 'छावा'
विक्की की फिल्म ने सोमवार से ज्यादा कलेक्शन मंगलवार को करके सरप्राइज किया था, क्योंकि ऐसा कम ही देखने को मिलता है. मंगलवार को 25.75 करोड़ की कमाई के साथ, 5 दिन में 'छावा' का टोटल नेट कलेक्शन 171 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया था.

बुधवार की ट्रेड रिपोर्ट्स कहती हैं कि छठे दिन विक्की की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 25% का ग्रोथ मिला है. अनुमान है कि इस जंप के साथ फिल्म ने बुधवार को लगभग 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अब 6 दिन में फिल्म की कुल कमाई 203 करोड़ से ज्यादा हो गई है.

'छावा' ने विक्की को बनाया बॉक्स ऑफिस का बाहुबली
एक मजेदार फैक्ट ये है कि पहली बार 500 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म 'बाहुबली 2' (2017) ने भी 6 ही दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. 'छावा' ने भी इतने ही दिन लिए हैं और ये अपने आप में बताता है कि विक्की की फिल्म किस स्पीड से कमाई कर रही है.

स्टारडम के चार्ट्स में बॉक्स ऑफिस पर एक एक्टर का दम बहुत मायने रखता है. और 'छावा' से विक्की ने एक बहुत अनोखा कमाल किया है. पिछले 10 साल में, यानी 2015 के बाद बॉलीवुड डेब्यू करने वाले वो अकेले एक्टर हैं जिनकी सोलो लीड वाली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दो बार 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. 'छावा' से पहले 2019 में विक्की की धमाकेदार फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था.

पिछले एक-डेढ़ दशक में डेब्यू करने वाले बॉलीवुड स्टार्स की बात करें तो 2010 में आए रणवीर सिंह की पहली 200 करोड़ वाली फिल्म 'पद्मावत' 2018 में आई थी. 2010 में ही आए राजकुमार राव को पहली 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म, 'स्त्री 2' पिछले साल मिली है. 2011 में डेब्यू करने वाले कार्तिक आर्यन को बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेने में 13 साल लगे. इस क्लब में उनकी एकमात्र फिल्म, पिछले साल आई 'भूल भुलैया 3' है. जबकि 2015 से पहले इंडस्ट्री में आए वरुण धवन और आयुष्मान खुराना के पास 200 करोड़ वाली एक भी फिल्म नहीं है.

विक्की ने लीड रोल में डेब्यू 'मसान' (2015) से किया था. 4 साल के अंदर, 2019 में आई 'उरी' से उन्होंने पहली बार 200 करोड़ क्लब में एंट्री की थी. बॉलीवुड में अपने पहले एक दशक में ही, 'छावा' से वो दूसरी बार इस क्लब में पहुंचे हैं. जिस तरह ये फिल्म आगे बढ़ रही है, ये जल्द ही 300 करोड़ क्लब में भी पहुंच जाएगी. विक्की को एक दमदार एक्टर तो हमेशा से माना जाता था. अब 'छावा' की जबरदस्त कामयाबी से वो अपनी स्टार-पावर भी साबित कर रहे हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *