Entertainment, हिंदी न्यूज़

रिलेशनशिप पर बयान देकर ट्रोल हुई दीपिका, अब बोली- ‘मैं डरती नहीं नहीं हूं—–‘

रिलेशनशिप पर बयान देकर ट्रोल हुई दीपिका, अब बोली- 'मैं डरती नहीं नहीं हूं-----'

TIL Desk Bollywood/ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हाल ही में Koffee With Karan 8 पर मेहमान बनकर आए थे. प्रोग्राम में दीपिका ने अपनी पिछले रिलेशनशिप्स पर जो बयान दिया था, वो सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया और उन्हें ट्रोल किया गया. अब दीपिका ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी है. पादुकोण ने कहा, “जब मैं किसी चीज के बारे में सच में मजबूती से या जुनून से महसूस करती हूं, तो मैं खुद को एक्सप्रेस करने के बारे में दो बार नहीं सोचती. मैं ऐसी इंसान बन गई हूं जहां मैं सच बोलने या गलतियां मानने से डरती नहीं हूं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *