चेन्नई
ग्लोबल पॉप सेंसेशन एड शीरन इस वक्त चेन्नई में हैं और 5 फरवरी 2025 को अपना लाइव कॉन्सर्ट करेंगे। इससे पहले उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो स्ट्रीट पर देसी अंदाज में हेड मसाज करवाते दिख रहे हैं। उनका चंपी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस भर-भरकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
Ed Sheeran इस वक्त +-=÷× टूर (मैथमेटिक्स टूर) के लिए इंडिया में हैं। वो 5 फरवरी, बुधवार को चेन्नई में परफॉर्म करेंगे। इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया। इसमें एक आदमी उन्हें तगड़ा हेड मसाज दे रहा है और सिंगर खूब इंजॉय कर रहे हैं। वो खुश दिख रहे हैं और हैरान भी।
एड शीरन का वीडियो वायरल
ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'अब अगर आप गाने के लिरिक्स भूल गए तो हमें कारण पता चल जाएगा।' दूसरे ने लिखा, 'ब्रो एड शीरन को कल परफॉर्म करना है, प्लीज ध्यान से।'
30 जनवरी को शुरू किया था इंडिया टूर
एड शीरन इंडिया में 6 शहरों में टूर कर रहे हैं। उन्होंने 30 जनवरी को अपना पहला कॉन्सर्ट पुणे में किया था। उनका दूसरा कॉन्सर्ट संडे को हैदराबाद में था। अब वो चेन्नई में लाइव शो करेंगे।
15 फरवरी को दिल्ली में फाइनल कॉन्सर्ट
एड शीरन के साथ चेन्नई में जोनिता गांधी भी परफॉर्म करेंगी। इसके बाद वो 8 फरवरी को बेंगलुरु में परफॉर्म करेंगे। फिर 12 फरवरी को शिलॉन्ग में लाइव शो है। 'परफेक्ट' सिंगर का फाइनल कॉन्सर्ट 15 फरवरी को दिल्ली में होगा। यहां पर Lisa Mishra उन्हें ज्वॉइन करेंगी।