Entertainment

एक बार फिर से कानूनी पचड़े में फंसी एकता कपूर, 5 साल पुराने मामले में होगी कार्रवाई!

मुंबई

एकता कपूर एक बार फिर से कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। उनके आल्ट बालाजी ऐप पर स्ट्रीम हुए एक शो के कारण विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने मेकर्स पर शो में भारतीय सैनिकों का अपमान करने का आरोप लगाया था। अब एक लोकल कोर्ट ने मुंबई पुलिस को इस मामले की जांच करने का आदेश दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, बांद्रा की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने मुंबई पुलिस को हिंदुस्तानी भाऊ द्वारा 2020 में किए गए दावों के अनुसार जांच शुरू करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने पुलिस को 9 मई तक एक रिपोर्ट देने को कहा है। साल 2020 में, हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता आर कपूर के खिलाफ मिसलीडिंग कंप्लेंट दर्ज कराई थी। उन पर देश के जवानों का अपमान करने का आरोप लगाया था। उस बात को पूरे 5 साल हो गए हैं।

एकता कपूर के वकील का बयान
इसी मामले पर एकता आर कपूर के वकील रिज़वान सिद्दीकी ने बयान जारी करते हुए कहा है, 'मेरी मुवक्किल एकता आर कपूर, उनके परिवार और ALT डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड के निर्देशानुसार, मैं यह आधिकारिक जानकारी साझा कर रहा हूं।'

वकील के जारी बयान के मुख्य बिंदू-
कुछ लोग और कुछ ग्रुप्स, अपने मतलब के लिए और छुपे हुए इरादों के साथ झूठी और भ्रामक बातें फैला रहे हैं। ये 2020 की पुरानी पुलिस शिकायत से जुड़ा मामला है, जिसे पुलिस विभाग पहले ही बंद कर चुका है। फिर भी बेवजह इस पर गलत जानकारी फैलाई जा रही है।

जब यह मामला दोबारा बांद्रा कोर्ट के 9वें अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने रखा गया, तो उन्होंने इस शिकायत पर कोई सीधा फैसला नहीं दिया। बल्कि पहले पुलिस से जांच रिपोर्ट मांगी, ताकि यह साफ हो सके कि शिकायत में कितनी सच्चाई है। इसे कानून की भाषा में ‘प्रक्रिया जारी करने को टालना’ कहा जाता है। ऐसे में किसी को भी बिना सोचे-समझे कोई भी बयान या आर्टिकल नहीं छापना चाहिए, जिसमें सीधा या घुमा-फिराकर यह इशारा किया जाए कि मेरी मुवक्किल ने कोई गलत काम किया है, जैसा कि आरोप लगाया गया है।

एकता कपूर को बदनाम करने की कोशिश
एकता कपूर की तरह से वकील ने कहा, 'इस सच्चाई और कानून की स्थिति के बावजूद, कुछ लोग अब भी मेरी मुवक्किल की बदनामी करने और उनकी छवि खराब कर पब्लिसिटी बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कारण, मुझे सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू करने के निर्देश मिले हैं, जो सिविल और क्रिमिनल, दोनों कानूनों के तहत होगी, ताकि ऐसे गलत करने वालों के खिलाफ उचित कदम उठाया जा सके।'

एकता कपूर ठोकेंगी 100 करोड़ का मानहानि केस
वकील ने आगे कहा, 'इसलिए, ध्यान दें कि मेरी मुवक्किल गलत काम करने वालों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई के साथ-साथ 100 करोड़ रुपये का सिविल मानहानि केस दायर करने का सोच रही हैं।' बता दें कि एकता कपूर के खिलाफ की गई शिकायत में बताया गया है कि उन्होंने सेना के एक अधिकारी को वर्दी में अवैध अंतरंग संबंध बनाते दिखाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *