Entertainment

दो लड़कियों की हत्या केस में हॉलीवुड प्रड्यूसर डेविड पीयर्स दोषी, 7 महिलाओं के साथ रेप का भी आरोप

लॉस एंजिल्स

कई बार रियल लाइफ में क्राइम इतना वीभत्य होता है, जिसके सामने कई फिल्मी और टीवी सीरियलों की कहानियां भी फेल हो जाए। ऐसा ही कुछ हॉलीवुड प्रोड्यूसर डेविड पीयर्स का भी ये किस्सा है। लॉस एंजिल्स की एक कोर्ट ने उन्हें मॉडल क्रिस्टी जाइल्स और उनकी दोस्त हिल्डा मार्सेला कैब्रालेस अर्ज़ोला की हत्या का दोषी पाया है। इसी के साथ उनपर 7 महिलाओं के साथ रेप का भी आरोप है।

न्यूयॉर्क पोस्ट ने मंगलवार जानकारी दी कि उन्हें जूरी ने सभी आरोपों में दोषी पाया है, जिसमें इन दो मर्डर के साथ-साथ 7 महिलाओं के साथ बलात्कार का भी मामला शामिल हैं। बताया गया है कि साल 2021 में ड्रग ओवरडोज़ के बाद दोनों महिलाओं की हत्या कर दी गई थी।

उन्हें बहलाकर अपने अपार्टमेंट में बुलाया और कोकीन दी

रिपोर्ट्स के मुताबिक 42 साल के पीयर्स पर क्रिस्टी (24) और हिल्डा (26) के मर्डर का आरोप था। कोर्ट के फैसले में कहा गया है कि हॉलीवुड प्रोड्यूसर ने एक पार्टी में उनसे मुलाकात की थी और फिर खुद को हॉलीवुड की एक बड़ी शख्सियत बताते हुए उन्हें बहलाकर अपने अपार्टमेंट में बुलाया। बताया जाता है कि वहां, पीयर्स ने उन्हें फेंटेनिल वाली कोकीन दी और उनके ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिला दिया। इसके बाद दोनों वहीं बेहोश हो गईं।

फोन करने से मना कर दिया और कहा- मर चुकीं लड़कियां बात नहीं करतीं

एलए प्रोसेक्यूटर कैथरीन एन मारियानो ने 12 सदस्यीय जूरी को बताया कि पियर्स और उनके साथी माइकल एन्सबैक 2021 में एलए में एक वेयरहाउस पार्टी में मिलने के बाद लड़कियों को अपने अपार्टमेंट में वापस ले आए। एन्सबैक भी कोकीन सूंघने के बाद बेहोश हो गए, लेकिन बाद में वो होश में आ गए। एन्सबैक ने गवाही दी कि जब उन्होंने पियर्स से 911 पर कॉल करने को कहा तो उनके दोस्त ने कथित तौर पर यह कहते हुए फोन करने से मना कर दिया कि मर चुकीं लड़कियां बात नहीं करतीं।

महिलाओं के शवों को अपनी कार में रखा और फेंक दिया

अभियोजन पक्ष ने कहा कि एन्सबैक के चले जाने के बाद पीयर्स और उसके रूममेट ब्रांट ऑसबॉर्न ने महिलाओं के शवों को अपनी कार में रखा और फिर उन्हें सड़क के किनारे फेंक दिया।

सात लड़कियां ने बताया अपने साथ हुए रेप का किस्सा

इसके बाद साल 2021-22 में मामले के तूल पकड़ने के बाद सात अन्य पीड़िता सामने आईं और उन्होंने आरोप लगाया कि पियर्स ने हॉलीवुड फिल्मों में रोल देने का वादा करके और उन्हें भी नशीला पदार्थ देकर उनका रेप किया। अभियोजन पक्ष ने पियर्स को 'गिनती करने वाला सीरियल रेपिस्ट' (a calculating serial rapist) कहा।

बिना पैरोल के करीब 128 साल से लेकर आजीवन कारावास

बताया जा रहा है कि पियर्स को बिना पैरोल के करीब 128 साल से लेकर आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। उनकी मदद करने के लिए ब्रैंड्ट ऑसबोर्न पर भी मुकदमा चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *