Entertainment

मां रवीना टंडन संग राशा ने ‘उई अम्मा’ पर किया डांस

मुंबई

साल 2025 स्टार किड राशा थडानी के लिए काफ़ी रोमांचक साल रहा है। अपनी मां रवीना टंडन के नक्शेकदम पर चलते हुए राशा ने इस साल की शुरुआत में 'आज़ाद' से अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने अपने ट्रैक 'उई अम्मा' पर पूरे देश को नचाया, जिसमें उनकी सबसे अच्छी दोस्त तमन्ना भाटिया भी शामिल थीं। राशा ने महाकुंभ की यात्रा करने से पहले अपने 12वें ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी किए। अब वो अपने बर्थडे को खास तरीके से मना रही हैं।

राशा ने 2025 में अपना 20वां जन्मदिन मनाया। स्टार किड ने अपनी खूबसूरत मां के साथ खूबसूरत काले रंग की ड्रेस पहनकर डांस भी किया। एक बार फिर, राशा थडानी ने अपने पहले से ही चार्टबस्टर हिट गाने 'उई अम्मा' पर डांस फ्लोर पर धूम मचा दी। अपनी बर्थडे पार्टी के एक अनदेखे वीडियो में उन्होंने एक केक काटा और फिर रवीना के साथ डांस किया।

मां के साथ राशा का डांस
बर्थडे गर्ल ने अपने अच्छे दोस्त और 2025 की फिल्म के एक्टर वीर पहाड़िया को केक खिलाया, वहीं बैकग्राउंड में राशा के गाने पर रवीना टंडन ने अपने मूव्स से सभी को चौंका दिया। स्काई फोर्स के एक्टर वीर के अलावा, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और तमन्ना भाटिया भी मेहमानों की लिस्ट में शामिल थे।

बर्थडे गर्ल ने काटा केक
रशा की बर्थडे पार्टी के ये अनदेखे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के तुरंत बाद, बहुत से फैंस ने बर्थडे गर्ल पर प्यार और आशीर्वाद बरसाया। लेकिन ज़्यादातर लोग रवीना की सदाबहार खूबसूरती और चमक को देखकर दंग रह गए। एक इंटरनेट यूजर ने कहा- रवीना उनकी बहन की तरह दिख रही हैं, जबकि दूसरे ने कहा- रवीना अभी भी कमाल की दिखती हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने यहां तक दावा किया- बेटी से खूबसूरत मम्मी।

मां की तरह ही बेहतरीन एक्ट्रेस भी
वैसे, अपनी मां रवीना की तरह ही राशा भी बेहद खूबसूरत हैं। वो एक बेहतरीन डांसर भी हैं, जैसा कि हम पहले ही 'उई अम्मा' में देख चुके हैं। लेकिन इतना ही नहीं! होली पर OTT पर आए 'आज़ाद' के ताज़ा Twitter रिव्यू के अनुसार, राशा एक होनहार अदाकारा भी हैं। कई नेटिज़न्स ने 'आज़ाद' की तुलना इब्राहिम अली खान और ख़ुशी कपूर की नेटफ्लिक्स फ़िल्म 'नादानियां' से की है और राशा की तारीफ करते हुए कहा कि वो बेहतरीन एक्ट्रेस साबित होंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *