Entertainment

नागा चैतन्य संग तलाक को लेकर बोलीं सामंथा, आइटम सॉन्ग ना करने की मिली थी नसीहत

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) फिल्मों के साथ ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया। उन्होंने ‘पुष्पा’ जैसी फिल्म में आइटम नंबर करके लाइमलाइट ही चुरा ली थी। लेकिन, क्या आपको पता है कि अभिनेत्री को आइटम नंबर ‘ऊ अंटावा’ करने से पहले नसीहत मिली थी कि वो इसे ना करें? उस समय उनके तलाक की चर्चा जोरों पर थी। इतना ही नहीं, उन्हें तलाक के बाद छुपकर भी रहने के लिए कहा गया था। चलिए बताते हैं इन सब बातों और नसीहतों के साथ शादी टूटने पर एक्ट्रेस का कैसा रिएक्शन था।

दरअसल, सामंथा रुथ प्रभु आज 37 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 28 अप्रैल, 1987 को हुआ था। उनका बचपन बेहद ही गरीबी में बीता था। उनके पिता जोसफ प्रभु तेलुगु तो मां निनेट प्रभु मलयाली हैं। सामंथा की परवरिश चेन्नई में हुई है। वो एक मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं। आलम ये था कि 12वीं के बाद उन्हें पढ़ाने के लिए घरवालों के पास पैसे तक नहीं थे। इसके बाद उन्होंने खुद से ही मॉडलिंग करके अपना खर्च उठाया था। उन्होंने काफी बुरे दौर देखे हैं। खाने तक के पैसे नहीं होते थे। मॉडलिंग के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों में कदम रखा था। वो पहली बार रवि वर्मन की फिल्म ‘ये माया चेसावे’ में नजर आई थीं। सामंथा प्रोफेशनल लाइफ में सफल तो रही थीं लेकिन पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। इन दिनों वो डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर आपको सामंथा की शादी, तलाक और आइटम नंबर पर लोगों की नसीहत और एक्ट्रेस की रिएक्शन के बारे में बता रहे हैं।

सामंथा और नागा चैतन्य ने 2017 में ग्रैंड शादी की थी। उनकी शादी उस समय की सबसे महंगी और चर्चित शादियों में से एक रही है। लेकिन, इनका रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया था और अंत में चौथी सालगिरह से एक महीने पहले ही दोनों ने अलग होने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद सामंथा पर रिश्ता तोड़ने का और कई गंभीर आरोप लगे। इन सबके बीच सामंथा ने मिस मालिनी के साथ बात की थी, जिसमें बताया था कि कैसे करीबियों ने तलाक के समय उनका साथ छोड़ दिया था और उन्हें तलाक की वजह से सलाह दी थी कि वो ‘ऊ अंटावा’ आइटम सॉन्ग ना करें। तलाक के लिए भी दोषी अभिनेत्री को ही ठहराया था और घर में छिपकर रहने की सलाह दी थी।

सामंथा ने बताया था कि जब उन्हें ‘ऊ अंटावा’ ऑफर हुआ था तो उस समय उनका तलाक होने वाला था। ऑफिशियल ऐलान के बाद एक्ट्रेस को करीबियों ने आइटम सॉन्ग ना करने की सलाह दी थी। यहां तक कि उनके सबसे करीबी दोस्तों ने भी बैकआउट कर लिया था, जो हमेशा साथ खड़े रहते थे, आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते थे।
शादी नहीं चली तो मेरा क्या कसूर?- सामंथा

सामंथा ने आगे इसी बातचीत में शादी टूटने और इसका आरोप खुद पर लगने पर कहा था कि एक्ट्रेस ने सोचा था कि क्या उन्होंने कोई अपराध किया था? वो क्यों छिपकर रहें। सामंथा ने खुद माना कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया था। वो इस बात का इंतजार नहीं कर सकती थीं कि लोग उनसे नफरत करें, उन्हें ट्रोल करें और वो थक हारकर घर में बैठ जाएं। क्योंकि वो छिपने वालों में से खुद को नहीं मानती हैं। उनका मानना है कि शादी टूट गई तो उनका क्या कसूर है? उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है।

सामंथा टूटे रिश्ते को लेकर कहती हैं कि उन्होंने अपनी शादी को 100 प्रतिशत दिया है। उनका मानना है कि अब वो नहीं चली तो इसमें उनका कोई कसूर नहीं है। वो खुद को दोष देने से मना कर देती हैं और कहती हैं कि वो गिल्ट महसूस नहीं कर सकती थीं।

आपको बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु ने अक्टूबर 2017 में नागा चैतन्य से शादी की थी। करीब 4 साल के बाद दोनों ने 2021 में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अलग होने का ऐलान किया था। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को तीन साल तक डेट किया था। उन्होंने साथ में मनम’, ‘ये माया चेसावे’ और ‘ऑटोनगर सूर्या’ में साथ काम किया है। वहीं, सामंथा से अलग होने के बाद नागा चैतन्य ने शोभिता धूलिपाला से सगाई और शादी कर ली। तलाक के करीब 3 साल बाद दोनों ने शादी कर ली।

सामंथा की कई साउथ फिल्में हिंदी में डब होकर आईं, जिनके कारण हिंदी पट्टी में भी सामंथा की फैन फाॅलोइंग बढ़ गई। जानिए, ऐसी ही कुछ साउथ की फिल्मों के बारे में, जिनमें सामंथा नजर आईं। ये सभी फिल्में हिंदी में अलग-अलग नामों से डब हुईं।

ईगा (मक्खी )
साल 2021 में एसएस राजामौली ने ‘ईगा’ नाम से एक तेलुगू फिल्म बनाई। इस फैंटेसी एक्शन फिल्म में नानी हीरो के रोल में और किच्चा सुदीप विलेन बने थे। फिल्म की हीरोइन सामंथा थीं। फिल्म की कहानी एक व्यक्ति के मरने के बाद मक्खी बनकर विलेन से बदला लेने की रही। इस काम में हीरोइन यानी सामंथा, मक्खी यानी नानी के किरदार की मदद करती है। हिंदी भाषी दर्शकों ने भी सामंथा को फिल्म ‘मक्खी’ में काफी पसंद किया।

24 (टाइम स्टोरी)
साल 2016 में एक तमिल फिल्म ‘24’ में सामंथा ने सूर्या के साथ अभिनय किया। फिल्म को विक्रम कुमार ने निर्देशित किया था। यह एक साइंस फिक्शन बेस्ड एक्शन फिल्म थी। फिल्म में टाइम ट्रैवल, विलेन से बदला लेने के अलावा एक लव स्टोरी भी चलती है। फिल्म में सूर्या की लव इंट्रेस्ट सत्या का रोल सामंथा ने निभाया था। वह टाइम ट्रैवल की जर्नी में सूर्या के किरदार की मदद करती है।  

महानटी
फिल्म ‘महानटी(2018)’ में लीड रोल कीर्ति सुरेश ने किया था। यह फिल्म एक दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस सावित्री की कहानी थी। इस महिला केंद्रित फिल्म में सामंथा ने एक पत्रकार का रोल किया, जो सावित्री की कहानी को दुनिया के सामने लाती है। इस फिल्म को नाग अश्विन ने निर्देशित किया था।

थेरी
विजय थलापति की फिल्म ‘थेरी(2016)’ में सामंथा ने हीरो की पत्नी का रोल किया। फिल्म में विजय के किरदार की पत्नी को जब विलेन मार देता है तो बदले की कहानी शुरू होती है। फिल्म में सामंथा का रोल काफी अहम रहा। इस फिल्म को एटली ने निर्देशित किया था। इस नाम से फिल्म ‘बेबी जॉन’ भी बनी, जिसमें वरुण धवन नजर आए थे।

10 एंड्राथुकुल्ला (दस का दम)
साल 2015 में तमिल फिल्म ‘10 एंड्राथुकुल्ला’ रिलीज हुई। इस एक्शन ड्रामा फिल्म में विक्रम और सामंथा रूथ नजर आए। फिल्म का निर्देशित विजय मिल्टन ने किया था। राहुल देव, अभिमन्यु सिंह जैसे बॉलीवुड एक्टर भी इस फिल्म का हिस्सा थे। इस फिल्म में सामंथा ने डबल रोल किया था, इसमें एक किरदार सीधी लड़की का था तो दूसरी लड़की गैंगस्टर थी।

रमाय्या वस्थवैया (मर मिटेंगे 2)
जूनियर एनटीआर के साथ सामंथा ने फिल्म ‘रमाय्या वस्थवैया’ नाम की तेलुगू फिल्म की। इसमें श्रुति हसन भी थीं। हरीश शंकर निर्देशित इस फिल्म की कहानी एक कॉलेज स्टूडेंट की थी जो अपने ताकतवर दुश्मनों से बदला लेने की कोशिश करता है। फिल्म में श्रुति और सामंथा के किरदार के बीच जूनियर एनटीआर के किरदार को पाने की होड़ लगी रहती है, दोनों एक ही लड़के के प्यार में नजर आती हैं।

डुकुडू (द रियल टाइगर)
तेलुगू फिल्म ‘डुकुडू(2011)’ एक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी, इसमें सामंथा, महेश बाबू के अपोजिट नजर आईं। फिल्म की कहानी एक पुलिस ऑफिसर (महेश बाबू)की थी, जिसके पिता सालों बाद कोमा से बाहर आते हैं। अपने पिता के सपनों को वह कैसे पूरा करता है? उनके दुश्मनों को कैसे तलाशता है? यही फिल्म की कहानी थी। फिल्म में हीरो की मदद, जब-तब फिल्म की हीरोइन यानी सामंथा का किरदार भी करता है।

जनता गैराज  
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘जनता गैराज’ में जूनियर एनटीआर, मोहनलाल जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे। समांथा, जूनियर एनटीआर के अपोजिट थीं, वह उनकी लवर के रोल में दिखीं। इस तेलुगू एक्शन ड्रामा फिल्म की कहानी मोहनलाल और जूनियर एनटीआर के किरदार के ईद-गिर्द घूमती है।

अनजान ( खतरनाक खिलाड़ी 2)
साल 2014 में तमिल फिल्म ‘अनजान’ में सूर्या के अपोजिट सामंथा रूथ नजर आईं। फिल्म में वह कमिशनर की बेटी के रोल में दिखीं। एक्शन फिल्म में उनका सिंपल कैरेक्टर दर्शकों को काफी भाया। इस एक्शन फिल्म में विद्युत जामवाल, दिलीप ताहिल, मुरील शर्मा जैसे एक्टर्स भी नजर आए। फिल्म को एन लिंगुसामी ने निर्देशित किया था।

सन ऑफ सत्यमूर्ति  
त्रिविक्रम श्रीनिवास निर्देशित फिल्म ‘सन ऑफ सत्यमूर्ति(2015)’ में अल्लू अर्जुन लीड रोल में थे। फिल्म की कहानी पिता और बेटे के रिश्ते पर थी। इस फिल्म में सामंथा ने अल्लू अर्जुन के किरदार की प्रेमिका का रोल किया था। इसमें सामंथा ने एक स्मार्ट लड़की का रोल किया।

इन सभी फिल्मों में सामंथा ने साउथ के नामी एक्टर्स के साथ अभिनय किया। लगभग सभी फिल्मों में दर्शकों ने एक्ट्रेस के किरदारों को पसंद किया। धीरे-धीरे सामंथा रूथ हिंदी फिल्मों की तरफ भी कदम बढ़ा रही हैं, इसकी शुरुआत वह हिंदी की चर्चित वेब सीरीज के जरिए कर चुकी हैं। साथ ही वह बतौर प्रोड्यूसर भी काम रही हैं, जल्द ही उनके प्रोडक्शन की पहली फिल्म रिलीज होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *