Entertainment

Saif Ali Khan पर हमला करने वाला शरीफुल इस्लाम ने दायर की जमानत याचिका, बोला- मैं निर्दोष हूं

मुंबई

 खान बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमले का आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद ने मुंबई सेशन कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की है। दाखिल याचिका में आरोपी ने कहा है कि उसने कोई अपराध नहीं किया है। उसके खिलाफ मामला पूरी तरह से मनगढंत है। एक्टर पर हमले का मामला अभी बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है।

जांच में कर रहा हूं पूरा सहयोग, दाखिल नहीं हुई चार्जशीट
आरोपी शरिफुल इस्लाम ने दाखिल याचिका में कहा है कि वह जांच में पूरी तरह सहयोग कर रहा है। इस केस में पुलिस ने अभी तक चार्जशीट दाखिल नहीं की है। चार्जशीट दाखिल होने के बाद यह मामला मुंबई सेशन कोर्ट में चला जाएगा। कानूनी प्रक्रिया के तहत यह मामला मुंबई सेशन कोर्ट के अधीन आता है। आरोपी ने कहा है कि उसपर गलत FIR दर्ज की गई है और इसका इससे कोई लेना-देना नहीं है।

बालकनी से घुसकर एक्टर पर किया था हमला
16 जनवरी की रात में सैफ अली खान पर उनके हाई सिक्योरिटी वाले घर में जानलेवा हमला किया गया। हमला घर में घुसपैठ करके किया गया था। रात के करीब 2 बजे सैफ को अपने घर में अनजान आवाज सुनाई दी। उन्होंने जाकर देखा तो आरोपी उनकी महिला स्टाफ के साथ हाथापाई कर रहा था। सैफ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हमलावर ने सैफ पर भी हमला कर दिया। इस हमले में सैफ और महिला दोनों घायल हो गए।

चोरी करने के लिए घर में घुसा था शरीफुल
पुलिस के मुताबिक सैफ के घर में शरीफुल चोरी करने घुसा था। उसने खुद को पकडे जाने की डर से सैफ पर हमला कर दिया था। हमले में उसने ब्लेड और लकड़ी को हथियार बनाकर इस्तेमाल किया था। रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर ने सैफ को 6 बार चाकू मारा था। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी की। हॉस्पिटल में 5 दिन रहने के बाद 21 जनवरी को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *