Entertainment

हंसी की डोज देने आ रहा द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3

मुंबई

 कपिल शर्मा अपने नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के जरिए लोगों को खूब हंसाते हैं. वहीं अब कपिल इस सीरीज के नए सीज़न के साथ वापस आ रहे हैं. शनिवार को शो के निर्माताओं ने अपकमिंग सीजन का पहला प्रोमो भी जारी कर दिया साथ ही  ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3’ की स्ट्रीमिंग डेट भी अनाउंस कर दी.

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3’ का प्रोमो हुआ जारी
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3’ के प्रोमो की शुरुआत में कपिल शर्मा अर्चना पूरन सिंह को फोन करते हुए नजर आते हैं. वे अर्चना को कहते हैं कहां हो बेब्स. इसके बाद अर्चना कहती हैं मैं तो अपने बैंक आई हुई हूं. ये सुनकर कपिल कहते हैं अरे लोन-वोन लेने की जरूरत नहीं है. अपना सीजन 3 आ रहा है. इसके बाद अर्चना खुश होते हुए कहती हैं लवली. इसके बाद कपिल कीकू शारदा को फोन पर कहते नजर आते हैं, आप शो में कुछ नॉन्सेंस टाइप का कर सकते हो. ये सुनकर कीकू कहते हैं अरे नहीं भाई, कॉमेडी में कुछ उल्टा सीधा करो तो भागना पड़ता है, और आपको तो पता है मैं भाग नहीं सकता.

इसके बाद कपिल और कृष्णा अभिषेक बात फोन पर बात करते नजर आते हैं. कृष्णा कपिल से कहते हैं डांस करूं, ये सुनकर कपिल बोलते हैं डांस तो कीकू भी कर लेता. फिर स्क्रीन पर सुनील ग्रोवर नजर आते हैं वे भी फोन पर कहते दिखते हैं हमने कौन सा लाइफ में कुछ इंटिलेक्चुअल किया है, नॉनसेंस ही तो किया है. ये सुनकर कपिल कहते हैं मेरा मतलब है पाजी कुछ ऐसा जो ऑडियंस ने अभी तक ना देखा हो.

इसके बाद अर्चना नजर आती हैं और वे कहती हैं मैं अपने मुंह में 10 मिनट तक पानी भरकर फेंक सकती हूं कपिल. ये सुनकर कपिल कहते हैं एक काम करो आप बैंक ही निकलो. इसके बाद कपिल कृष्णा को भी कहते हैं वे भी बैंक चले जाएं. इसके बाद कपिल सुनील ग्रोवर से भी कुछ ऐसा ही कहते नजर आते हैं. आखिर में कपिल शर्मा स्क्रीन पर आते हैं और कहते हैं कि तो हम आर रहे हैं नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो 3 लेकर बहुत जल्द. अब हर फनीवार बढ़ेगा हमारा परिवार.” ओवरऑल प्रोमो में इस बात का हिंट दिया गया है कि  दर्शकों को नए सीजन में हंसाने के लिए कुछ नया होने वाला है.

 कब से स्ट्रीम होगा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3’
वहीं प्रोमो को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा है. “ हंसी होगी आउट ऑफ कंट्रोल क्योंकि कपिल और गैंग एक बार फिर कर रहे हैं कमबैक, अब हर फनीवार बढ़ेगा हमारा, द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीजन के साथ. नेटफ्लिक्स पर 21 जून से होगा स्ट्रीम.” यानी 21 जून से द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 से लाफ्टर की डोज मिलने वाली है.

बता दें कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में एक बार फिर कपिल शर्मा के साथ  सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक भी दर्शकों को अपने जोक और आइकॉनिक किरदारों से हंसाते नजर आएंगे. वहीं जज की कुर्सी पर विराजमान होकर अर्चना पूरन सिंह भी ठहाके लगाती हुई नजर आएंगीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *