मुंबई
'बिग बॉस 18' भले ही करण वीर मेहरा ने जीता, लेकिन इससे ज्यादा चर्चा विवियन डीसेना की पार्टी की हो रही है। इसमें विवियन ने न तो करण वीर को बुलाया था और ना ही चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर को। तीनों को ही इस बात से काफी शॉक लगा था। करण को भी थोड़ा बुरा लगा। वह वैसे तो कई बार विवियन द्वारा पार्टी में न बुलाए जाने पर रिएक्ट कर चुके हैं, पर अब लेटेस्ट इंटरव्यू में एक बार फिर अपनी भावनाएं जाहिर कीं। करण वीर ने विवियन डीसेना को घमंडी कहा और बताया कि उन्हें उनसे थोड़ी जलन होती है।
सिद्धार्थ कनन ने करण वीर से पूछा था कि क्या उन्हें लगता है कि विवियन अपने प्रोफेशनल स्टेटस को लेकर घमंडी हैं, तो करण ने कहा कि उनमें खुद को लेकर थोड़ी हवा भरी है। घमंड है।
करण वीर ने कहा, 'विवियन को वैसे ही घमंड है। पता नहीं किस चीज़ का, पर वो है। उसके अंदर खुद को लेकर एक हवा भरी हुई है। अगर वो इस प्रोफेशन में नहीं होता, तो भी वो ऐसा ही होता। कुछ लोग ऐसे होते हैं। उनमें थोड़ी हवा भरी होती है। इसीलिए वो लोग ऐसे होते हैं और इसमें कुछ गलत नहीं है।'
'मैंने विवियन से कहा कि तुझे काफी कुछ आसानी से मिल गया'
यह पूछे जाने पर कि क्या विवियन के अंदर इस वजह से हवा भरी है क्योंकि उन्हें लगता है कि वह करण से ज्यादा सफल हैं, तो एक्टर बोले, 'उनका परसेप्शन तो नहीं पता, लेकिन मेरेको तो ये था ना। मेरे अंदर जलन थी। और मैंने उससे कहा है कि तुझे काफी कुछ आसानी से मिल गया। तू लाडला है। तुझे टॉप 2 में घोषित किया गया। और जो गया भी वो टॉप 2 में। तुझे चीजें आसानी से मिल गईं।'
'विवियन से थोड़ी जलन है'
करण वीर ने आगे कहा, 'हम दोनों की पर्सनल लाइफ ऊपर नीचे हुई है, लेकिन तुम बेहतर पर्सनल स्पेस में हो। इसलिए मेरे मन में थोड़ी जलन है।'
करण और विवियन की दोस्ती में दरार
करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना की 12 साल पुरानी दोस्ती थी, पर इस दोस्ती में 'बिग बॉस 18' में दरार आ गई। करण ने कहा कि वह और विवियन बिग बॉस के घर में और अच्छे दोस्त बन सकते थे। लेकिन विवियन आगे निकल गए और अविनाश मिश्रा के साथ हाथ मिला लिया। इस कारण उनके बीच दूरियां बढ़ती चली गईं।