लॉस एंजिल्स
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फैंस को टॉम हॉलैंड की 'स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे' का बेसब्री से इंतजार है। मार्वल स्टूडियो ने बीते महीने अप्रैल में सिनेमाकॉन इवेंट के दौरान 'स्पाइडर-मैन 4' के टाइटल का ऐलान किया था। यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हालांकि, अभी तक इसकी कास्ट और कहानी को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन इस बीच फिल्म के विलेन को लेकर एक नई खबर आई है, जिससे फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।
सोशल मीडिया पर तैर रही इस खबर के मुताबिक, 'स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे' में एक नहीं, बल्कि तीन-तीन विलेन होंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म में स्कॉर्पियन, बूमरैंग और टॉम्बस्टोन तीनों ही विलेन बनकर स्पाइर-मैन से टक्कर लेंगे। सोशल मीडिया यूजर क्रिस हिगाशी ने दावा किया है कि वह हाल ही डिज्नी ब्लॉकबस्टर कंज्यूमर प्रोडक्ट्स प्रेजेंटेशन में मौजूद थे। लास वेगास में इस इवेंट के प्रेजेंटेशन में इसकी झलक मिली है।
स्कॉर्पियन, बूमरैंग और टॉम्बस्टोन का आया नाम
क्रिस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'टॉय स्टोरी 5' से स्पाइडी, मोआना और बज लाइटियर की एक तस्वीर पोस्ट की। साथ ही कैप्शन में लिखा- 'स्पाइडर-मैन: ब्रैंड न्यू डे, स्कॉर्पियन, बूमरैंग और टॉम्बस्टोन। बस इतना ही। 2026 शानदार लग रहा है!'
वायरल होने के बाद पोस्ट डिलीट
हालांकि, इस पोस्ट के वायरल होने के बाद पता चला कि क्रिस ने अब इसे हटा दिया है। ऐसे में मार्वल के फैंस यही मान रहे हैं कि कहीं ना कहीं इस खुलासे में सच्चाई जरूर है।
स्टीवन येउन और सारा स्नूक की कास्टिंग को लेकर चर्चा
इस बीच, अफवाह यह भी है कि मार्वल स्टूडियो ने फिल्म में मेन विलेन के तौर पर 'मिस्टर नेगेटिव' को कास्ट किया है। स्टीवन येउन कथित तौर पर इस रोल को निभाएंगे। जबकि सारा स्नूक एक दूसरी विलेन बनेंगी। हालांकि, मार्वल स्टूडियो ने अभी तक इस ओर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
सैडी सिंक निभाएंगी पीटर पार्कर की बेटी का रोल!
बीते दिनों 'स्ट्रेंजर थिंग्स' फेम सैडी सिंक भी 'स्पाइडर-मैन 4' के इवेंट में शामिल हुई थीं। वह फिल्म में क्या रोल निभाने वाली हैं, इसकी जानकारी भी अभी नहीं दी गई है। लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह पीटर पार्कर और मैरी जेन वॉटसन की बेटी मेडे पार्कर की भूमिका निभाएंगी। वैसे, चर्चा तो यह भी है कि जेंडया और जैकब बैटलन 'स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे' में अपनी भूमिकाओं को फिर से निभाने वाले हैं।