State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

अखिलेश ने वर्चुअल रैली पर साधा निशाना, कहा- झूठ का विश्व रिकॉर्ड बना रही है भाजपा

अखिलेश ने वर्चुअल रैली पर साधा निशाना, कहा- झूठ का विश्व रिकॉर्ड बना रही है भाजपा

लखनऊ डेस्क/ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ‘वर्चुअल रैली’ को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वर्चुअल रैली पर कहा कि भाजपा झूठ का विश्व रिकॉर्ड बना रही है।

अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “सुना है बिहार की तरह आज पश्चिम बंगाल में भी अरबों खर्च करके विश्व रिकार्ड बनाने वाली एक ‘वर्चुअल रैली’ हो रही है। दावा ये है कि ये चुनावी रैलियां नहीं हैं तो फिर बूथ स्तर तक इन्हें पहुंचाने के प्रयास क्यों? दरअसल भाजपा झूठ का विश्व रिकॉर्ड बना रही है।”

इसके अलावा उन्होनें एक अन्य ट्वीट में कहा, ” पूर्वी लद्दाख में भारतीय सीमा क्षेत्र में एक महीने से चीनी सेनाओं का अतिक्रमण देश को अस्वीकार्य है। सरकार को स़ख्त कदम उठाने चाहिए जिससे सेना का मनोबल बना रहे। चूंकि भाजपा एकाधिकारी फैसले लेती है अत: वह अपने को कमजोर समझ रही है जबकि जनता और प्रतिपक्ष इस विषय पर उनके साथ है।”

बता दें, गृह मंत्री एवं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के लिए ‘डिजिटल रैली’ की। इस दौरान उन्होंने राज्य की ममता बनर्जी सरकार को निशाने पर रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *