उन्नाव डेस्क/ उन्नाव जिले के गंगाघाट थाना इलाके में दबंगों द्वारा एक महिला से रेप की कोशिश का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वायरल वीडियो में तीन युवक एक महिला को जबरदस्ती एक सुनसान जंगल में लाकर उसके साथ रेप करने की कोशिश कर रहे हैं।
घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ़-साफ़ दिखाई दे रहा है कि तीनों युवक महिला के साथ जबरदस्ती कर रहे हैं और जबरन उसे जंगल में खींच कर ले जा रहे हैं और महिला इन युवकों से छोड़ देने की गुहार लगा रही है। ये वीडियों राहुल और आकाश नाम के दो युवकों द्वारा वायरल किया गया था
पीड़ित महिला के भाई ने बताया कि कुछ दिनों पहले गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में इन्हीं युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक घर में चोरी की घटना को अंजाम भी दिया था। घटना की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई थी। ग्रामीणों ने इन युवकों की पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया था ।
एसपी नार्थ अनूप सिंह ने बताया कि तीसरे आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो 2 महीने पुराना है फिलहाल पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि वीडियो कब का है।