श्रीनगर डेस्क/ कश्मीर से लगभग दो महीने के बाद कर्फ्यू पूरी तरह हटा दिया गया है लेकिन एहतियान धारा 144 लागू है। कुछ स्थानों पर हिंसक घटनाएं होने से कर्फ्यू जारी था। बावजूद इसके सुरक्षाबलों पर पथराव जारी है। घाटी में ज्यादातर क्षेत्रों में कर्फ्यू दो दिन पहले ही हटाया जा चुका है। धारा 144 लागू होने से एक स्थान पर 5 से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकते हैं।
मालूम हो कि घाटी में आठ जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी बुरहान वानी मारा गया था। बानी की मौत के बाद से कश्मीर में हिंसा जारी है, 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 68 नागरिक व तीन पुलिसकर्मी हैं, जबकि 11 हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं।
पुराने शहर में नौहाटा समेत कुछ जगहों पर पत्थर फेंकने और हिंसक झड़प की घटनाएं भी हुईं। पत्थरबाजी की घटनाओं के बाद यहां हालात को काबू करने के लिए सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। उत्तरी कश्मीर के सोपोर और तेंगपुरा में भी कई जगह झड़प हुई हैं। इस बीच, बारामूला के लडूरा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़पे में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई और 5 घायल हो गए।