नई दिल्ली डेस्क/ हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेले में तैनात सभी कर्मचारियों को कोरोना से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाएगा। कुंभ मेले की तैयारियों के मद्देनजर उत्तराखंड प्रशासन ने यह अहम निर्णय लिया है। एक और जहां कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना संक्रमण से बचाने के उपाय किए जा रहे हैं। वहीं अब कुंभ मेले में तैनात किए जाने वाले सभी कर्मचारियों को भी कोरोना से बचाने के लिए टीकाकरण की व्यवस्था की जाएगी।
गुरुवार को उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कुंभ मेला क्षेत्र में तैनात किए जाने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह आदेश जारी किया है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी हरिद्वार को सख्त निर्देश दिए हैं कि कुंभ ड्यूटी में लगे सभी लोगों का 100 प्रतिशत वैक्सिनेशन सुनिश्चित किया जाए।
मुख्य सचिव ने गर्भवती एवं धात्री महिला सहित कोन्ट्राइन्डिकेशन के मामलों को छोड़कर अन्य रिफ्यूजल पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरे देश से कुंभ में लोग आएंगे, उनकी जिंदगी के साथ किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लिया जा सकता।
मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में गुरुवार को उत्तराखंड सचिवालय में कोविड-19 वैक्सिनेशन हेतु स्पेशल टास्क फोर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि गर्भवती एवं धात्री महिला सहित कोन्ट्राइन्डिकेशन के मामलों को छोड़कर जो अधिकारी या कर्मचारी वैक्सिनेशन नहीं करवा रहे हैं, उन्हें हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में न रखा जाए। कुम्भ को देखते हुए उनका स्थानान्तरण किया जाए।