दिल्ली डेस्क/ राजधानी दिल्ली में चिकनगुनिया और डेंगू का प्रकोप जारी है दिल्ली में अब तक चिकनगुनिया से 10 लोगों की मौत हो चुकी है राजधानी में डेंगू से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से पांच मौत केवल एम्स में हुई | स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस पर एक आपातकालीन मीटिंग बुलाई और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मच्छर से होने वाली बीमारियों के बारे में रिपोर्ट भी मंगवाई है |
दिल्ली में अब तक 1057 चिकनगुनिया और 1158 डेंगू के केस सामने आएं हैं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को 12 अस्पतालों का दौरा किया और वहां इलाज़ की व्यवस्था का जायजा लिया, दौरे के बाद जैन ने कहा कि अस्पतालों में अच्छी व्यवस्था है. मरीजों की बढ़ी संख्या को देखते हुए आपात व्यवस्था के तहत काम किया जा रहा है |
डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते आंकडों को देखते हुए उप राज्यपाल नजीब जंग ने भी इमरजेंसी बैठक बुलाकर सभी सिविक एंजेसियों को मिलकर डेंगू और चिकनगुनिया से लड़ने को कहा है, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक उत्तरी दिल्ली नगम निगम में अब तक चिकनगुनिया के 148 और डेंगू के 105 मामले सामने आए हैं | पूर्वी एमसीडी में चिकनगुनिया के 57 मामले और डेंगू के 70 मामले सामने आए हैं, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में 70 मामले डेंगू और 57 मामले चिकनगुनिया के सामने आए हैं |