Sports, हिंदी न्यूज़

बीजिंग ओलम्पिक के बाद कुश्ती पूरी तरह बदल गया है : साक्षी मलिक

बीजिंग ओलम्पिक के बाद कुश्ती पूरी तरह बदल गया है : साक्षी मलिक

स्पोर्ट्स डेस्क/ रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक बीजिंग ओलम्पिक के बाद देश में कुश्ती के प्रदर्शन से खुश हैं। साक्षी ने बुधवार को टाटा मोटर्स और भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के बीच हुए तीन साल के करार के दौरान यह बात कही। साक्षी ने कहा कि बीजिंग में सुशील की सफलता के बाद कुश्ती पूरी तरह बदला हुआ खेल बन गया है।

साक्षी ने कहा , “बीजिंग ओलम्पिक के बाद से कुश्ती ने जिस तरह का विकास किया है और जिस तरह की सफलताएं अर्जित की हैं, मैं उससे खुश हूं।” करार के तहत टाटा मोटर्स का कामर्शियल व्हीकल्स बिजनेस यूनिट (सीवीबीयू) अगले तीन साल तक भारतीय कुश्ती का मुख्य प्रायोजक होगा।

उन्होंने कहा, “हमने लगातार तीन ओलम्पिक खेलों में पदक जीते हैं। महिला पहलवान भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। टाटा मोटर्स जैसे बड़े ब्रांड का कुश्ती के साथ जुड़ना भारतीय कुश्ती महासंघ के लिए बहुत अच्छी खबर है। मैं इससे बेहद प्रसन्न हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *