स्पोर्ट्स डेस्क/ भारतीय पुरुष फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा के साथ तीन साल का करार किया है। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी के कप्तान छेत्री मौजूदा फुटबालरों में पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।
छेत्री अब एंटोनिया ग्रिजमैन, रोमेलू लुकाकू, लुइस सुआरेज और सर्जियो एगुरो के सूची में शामिल हो गए हैं, जिनके साथ प्यूमा ने करार किया है। भारत के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले छेत्री छह बार एआईएफएफ के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर रह चुके हैं। उन्हें 2011 में अर्जुन पुरस्कार से और 2019 में पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है।
छेत्री ने प्यूमा से जुड़ने पर कहा, “प्यूमा परिवार से जुड़कर मैं बहुत खुश हूं। पिछले कई वर्षो से मुझे फुटबाल ब्रांड का अनुभव मिला है। अब मैं प्यूमा के साथ जुड़ रहा हूं जोकि मेरे लिए स्वाभाविक है।” उन्होंने कहा, “हम दोनों का लक्ष्य देश में फुटबाल का विकास है और मुझे विश्वास है कि हम भारतीय फुटबाल का नया अध्याय लिखेंगे।”
प्यूमा के प्रबंध निदेशक अभिषेक गांगुली ने कहा, “सुनील छेत्री फुटबाल का पर्याय हैं। वह युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं और उन्होंने फुटबाल पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है। उनका जुनून प्यूमा के लक्ष्यों को परिभाषित करता है।”