संतकबीरनगर डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। योगी मगहर में कबीर की मजार पर चादर चढ़ाने पहुंचे थे। उसी समय वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें टोपी पहनाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने टोपी पहनने से इनकार कर दिया। इस पर विपक्ष के लोगों ने कहा कि योगी पाखंड में फंसे हुए हैं। दरअसल, यह वाकया उस समय सामने आया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मगहर पहुंचे थे।
इसी दौरान वह संत कबीर की मजार पर गए। यहां पहुंचने पर जब उन्हें टोपी पहनने के लिए दी गई, तो उन्होंने इसे पहनने से साफ इनकार कर दिया। इस प्रसंग पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और विधान परिषद सदस्य सुनील यादव साजन ने कहा, ‘योगी को सभी टोपियां एक जैसी लगती हैं। योगी पाखंड में फंसे हुए हैं। ऐसे लोगों को कबीरधाम नहीं जाना चाहिए।’
वहीं, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि किसी को जबरदस्ती टोपी नहीं पहनानी चाहिए। पहले मोदी ने और अब योगी ने टोपी पहनने से मना किया है। उन्होंने यह भी कहा कि टोपी पहनने से कोई छोटा या बड़ा नहीं हो जाता है, यह तो केवल सम्मान की बात होती है। योगी का बचाव करते हुए उनके मंत्री मोहसिन रजा ने जवाब दिया,‘मैं खुद मुसलमान हूं, लेकिन टोपी नहीं पहनता हूं। जो लोग बार-बार ऐसे मौकों पर टोपी पहनाने की कोशिश करते हैं, उन्हें अपनी सोच बदलनी चाहिए।’