Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

मथुरा, दादरी और कैराना मामले पर गवर्नर ने राष्ट्रपति को भेजी रिपोर्ट

लखनऊ डेस्क/ यूपी के गवर्नर राम नाईक ने मथुरा दादरी और कैराना में हुई घटनाओं पर राष्ट्रपति को एक गोपनीय रिपोर्ट भेजी है। इस मामले में गवर्नर ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी थी, जो कुछ दिन पहले ही गवर्नर को भेजी गई थी। अब यही रिपोर्ट उन्होंने राष्ट्रपति को भेजी है।

इस मामले में राम नाईक ने कहा कि मेरे पास रिपोर्ट आई थी और मैंने उसका अध्ययन करने के बाद गोपनीय रिपोर्ट राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेज दी है। हालांकि, राम नाईक ने रिपोर्ट के बारे में बताने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि ये रिपोर्ट गोपनीय थी, इसलिए वो इसपर चर्चा नहीं कर सकते।

गवर्नर राम नाईक ने कैराना से लोगों के पलायन करने के मामले, दादरी के बिसाहड़ा कांड और मथुरा के जवाहरबाग में हुई हिंसा के मामले पर अखिलेश सरकार से रिपोर्ट मांगी थी, जो कुछ दिन पहले सरकार ने उन्हें सौंप दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *