स्पोर्ट्स डेस्क/ भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल (49 किलो) ने एशियाई खेलों में सेमीफाइनल में प्रवेश करके अपना पदक पक्का कर लिया ।
राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता सेना के इस मुक्केबाज ने दक्षिण कोरिया के किम जांग रियोंग को 5 -0 से हराया । अब उनका सामना फिलिपिनो कार्लो पालाम से होगा । मुक्केबाजी में सेमीफाइनल में पहुंचने पर कांस्य पदक तय हो जाता है ।
हरियाणा के इस 20 वर्षीय मुक्केबाज का यह पहला एशियाई खेल है । उसने शुरू ही से अपने प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाये रखा । दूसरी ओर खब्बू और लंबे कद का होने के बावजूद कोरियाई मुक्केबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा ।
अमित ने बेहतरीन फुटवर्क का प्रदर्शन किया । इससे पहले उसने इंडिया ओपन और बुल्गारिया में स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में भी स्वर्ण पदक जीते थे जबकि गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता ।