लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लाभार्थियों का नेटवर्क तैयार कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विपक्ष को आईना दिखाएं। मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग की मंडलीय कार्यशाला का शुभारंभ कर रहे थे। योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यशाला में उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के इन योजनाओं से लाखों, करोड़ो परिवारों में खुशहाली आई है, अगर उन परिवारों से संवाद कर उनकी बातचीत का तथ्यात्मक व सकारात्मक कंटेंट सोशल मीडिया पर डालेंगे तो सफेद झूठ बोलने वाला विपक्ष कहीं नहीं ठहरेगा, मैदान छोड़कर भाग जाएगा। उसकी सारी मंशा धूल धूसरित हो जाएगी।
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म का दुरुपयोग उनके द्वारा किया जाता है जिनकी ग्राउंड जीरो पर मौजूदगी जीरो है। कार्यकर्ताओं को भावनात्मक रूप से समझाते हुए उन्होंने कहा कि एक जागरूक नागरिक और विश्व के सबके बड़े संगठन भाजपा से जुड़े होने के नाते आपकी जिम्मेदारी है कि आप अच्छे कार्यों पर घेरने वालों को मुंहतोड़ जवाब दें। योगी ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम हुआ है। बहुत बड़ी आबादी को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कर बहुत बड़ा नेटवर्क तैयार किया जा सकता है। उनसे बातकर सोशल मीडिया के लिए छोटे और प्रभावी कंटेंट बनाए जा सकते हैं। यदि हम ऐसा कर लें तो सोशल मीडिया पर कोई भी हमारा मुकाबला नहीं कर सकता। योगी ने कहा कि सोशल मीडिया में दोतरफा संवाद होता है। यदि आप इस पर सक्रिय हैं तो तत्काल जवाब दे सकते हैं। नहीं तो आपके खिलाफ ट्रेंड होने का खतरा बना रहेगा। सोशल मीडिया पर प्रभावशाली उपस्थिति को नजरअंदाज किया गया तो नकारात्मक खामियाजा भुगतना पड़ता है। उन्होंने बताया कि फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भाजपा के अपने एकाउंट हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र व राज्य सरकार की भी वहां प्रभावी उपस्थिति है। इनसे जुड़कर और अधिकाधिक लोगों जो जोड़कर थोड़ा भी लाइक, शेयर करें, सकारात्मक व छोटे कंटेंट लिखें।
उन्होंने कहा कि यदि कोई कुशीनगर जिले के विकास को लेकर सवाल उठाता है तो कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की फोटो पोस्ट लिखें कि इसे देखो और सफेद झूठ मत बोलो। अगर कोई देवरिया के विकास पर सवाल पूछे तो उसे ब्रह्मर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की फोटो भेजकर पूछो कि यह क्या है। उन्हें बताओ कि हम तो सोचते थे कि उल्लू को ही दिन में नहीं दिखाई देता है। इतना कमेंट पर्याप्त है। कहा कि सांगठनिक गतिविधियों के विस्तार और कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में सोशल मीडिया सबसे बड़ा हथियार है। प्रसन्नता की बात है कि भाजपा आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग इसे लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।