स्पोर्ट्स डेस्क/ पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती ने अपने बिजनेस पार्टनरों के खिलाफ शुक्रवार को शिकायत दर्ज करवाई। उनके मुताबिक पार्टनरों ने उनके जाली हस्ताक्षर से कर्जदाताओं से 4.5 करोड़ रुपए का लोन लिया। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
दरअसल, आरती सहवाग की एक एग्रो-बेस्ड कंपनी है। इसमें आठ पार्टनर हैं। आरती ने शिकायत में कहा कि पार्टनरों ने कर्ज देने वालों के सामने मेरे पति के नाम का इस्तेमाल किया और लोन ले लिया। उन्होंने कर्जदाताओं को दो पोस्टडेटेड चैक भी दिए।
आरती ने बताया कि कंपनी इस लोन को चुकाने में असफल रही। इसके बाद कर्जदाताओं ने मेरे खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कर दिया। इस प्रक्रिया के दौरान यह बात सामने आई कि एग्रीमेंट में मेरे हस्ताक्षर का इस्तेमाल किया गया, जो मैंने कभी किए ही नहीं। यह बात मेरे लिए चौंकाने वाली थी। आरती सहवाग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कर ली है।