नई दिल्ली डेस्क/ साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 22 मई तक बढ़ा दी गई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने यह जानकारी दी ।
यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘ हम साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के लिये आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को 22 मई तक बढ़ा रहे हैं ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम उम्मीद करते हैं कि इससे छात्रों को सीयूईटी के लिए आवेदन करने का अतिरिक्त अवसर प्राप्त हो सकेगा । ’’ यूजीसी के अनुसार, सीयूईटी के लिये आनलाइन आवेदन करने एवं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 22 मई 2022 है। इसमें सुधार करने के लिये 25 मई से 31 मई तक मौका दिया जायेगा ।
गौरतलब है कि इससे पहले सीयूईटी के लिये आवेदन 6 मई तक किया जा सकता था । केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिये साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) आयोजित कर रही है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर ऑनलाइन मोड़ में 22 मई की शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं