लखनऊ डेस्क/ सुरक्षा मानकों की जांच के बाद शासन ने लखनऊ मेट्रो को आम लोगों के लिए शुरू करने की तारीख तय कर दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री राजनाथ सिंह पांच सितंबर को लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अगले दिन, 6 सितंबर से रोज सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक मेट्रो यात्रियों के लिए चलेगी। लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सोमवार को अपनी वेबसाइट www.lmrcl.com में बड़े पैमाने पर बदलाव कर दिए। इसमें यात्रा की दूरी के मुताबिक किराए, मेट्रो के रूट, हेल्प लाइन और नियमों की जानकारी दी गई है।
मेट्रो के कमर्शल रन से दो दिन पहले ही यानी रविवार से मेट्रो में सफर के लिए गो स्मार्ट कार्ड बनाया जाने लगेगा। इसकी शुरुआती कीमत 200 रुपये होगी। इसमें 100 रुपये तक का टॉपअप भी मिलेगा। इस कार्ड में अपनी जरूरत के मुताबिक टॉप अप करवाया जाता रहेगा। लखनऊ मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक यह कार्ड टीपी नगर से चारबाग के बीच सभी 8 स्टेशनों पर बनवाया जा सकेगा।
10 रुपये होगा किन्हीं भी दो स्टेशनों के बीच का किराया
15 रुपये का टिकट लेना होगा 3 किमी के सफर के लिए
20 रुपये अधिकतम किराया होगा टीपी नगर से चारबाग का
लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपनी वेबसाइट पर अपने ‘डू और डोंट्स’ की लिस्ट जारी कर दी है। इनके मुताबिक, मेट्रो स्टेशनों या इसके रूट पर प्रदर्शन कर तोड़-फोड़ करने पर उम्रकैद या मृत्युदंड तक की सजा हो सकती है। ज्वलनशील पदार्थ या खतरनाक पदार्थ के साथ पकड़े जाने पर चार साल की जेल या 5,000 रुपये तक का जुर्माना वसूला जा सकता है।
अपनी मेट्रो महज दो साल 11 महीनों में ‘कमर्शल रन’ के लिए तैयार है। पांच सितंबर से मेट्रो का कमर्शल रन शुरू होने के साथ ही यह सबसे कम समय में मुकाम तक पहुंचने वाला यह देश का पहला मेट्रो प्रॉजेक्ट होगा। अब तक सबसे जल्दी बनने वाला मेट्रो प्रॉजेक्ट कोच्ची मेट्रो का थ। यह मेट्रो 3 साल 9 महीने में शुरू हुई थी।