सिद्धार्थनगर डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां सोमवार को कहा कि अच्छा जनप्रतिनिधि चुनने का परिणाम आपके सामने है। मुख्यमंत्री योगी बिस्कोहर के छेदीलाल इंटर कलेज के प्रांगण में राजकीय महाविद्यालय का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, “आपने सांसद और पांच विधायक दिए तो हमने पांच टाउन एरिया भी दे दिया। इससे रोजगार की संभावना है। प्रति व्यक्ति आय में भी इजाफा होगा। अच्छा और योग्य जनप्रतिनिधि चुनने पर जनता की समस्याओं का समाधान होता है। अच्छा जनप्रतिनिधि चुनने का परिणाम आपके सामने है।”
उन्होंने कहा कि अगले सत्र से सिद्धार्थनगर जिले के मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई और ओपीडी शुरू की जाएगी। जिले में पांच नगर पंचायत बनना अच्छा जनप्रतिनिधि चुने जाने का परिणाम है।
योगी ने कहा, “कोई सोचता भी नहीं था कि यहां कोई मेडिकल कॉलेज बनेगा। यहां मेरा आना जाना बहुत था। भगवान बुद्ध के कारण इस जनपद की पहचान पूरी दुनिया में है। एक महान व्यक्तित्व और तित्व से लाखों लोगों में परिवर्तन हुआ।”