लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सोमवार शाम और मंगलवार सुबह अचानक आई आंधी-तूफान व आसमानी बिजली गिरने से प्रदेश में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। सात मकान क्षतिग्रस्त हो गए और चार मवेशियों की जान भी चली गई।
आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जे.पी. गुप्ता के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 36 घंटों के बीच फिर गरज-चमक के साथ तेज आंधी-पानी के आसार हैं।
सरकार के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश के कुछ जिलों में आए आंधी-तूफान व आकीशीय बिजली गिरने से अब तक 13 लोगों की मौत हो गई। इस आंधी-पानी से सबसे ज्यादा नुकसान उन्नाव जनपद में हुआ, यहां बिगड़े मौसम की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं चार घायल हो गए।
जनपद रायबरेली में तीन की मौत व तीन जख्मी हो गए और दो मवेशियों की भी मौत हो गई। वहीं कानपुर नगर और पीलीभीत में दो-दो लोगों की मौत हो गई। कन्नौज में चार लोग जख्मी हो गए और दो पशुओं की मौत हो गई। उन्नाव में दो और रायबरेली में पांच कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए।