State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

कमलेश तिवारी हत्या मामले के आरोपी हिरासत में, पूछताछ में जुटी पुलिस

कमलेश तिवारी हत्या मामले के आरोपी हिरासत में, पूछताछ में जुटी पुलिस

लखनऊ डेस्क/ प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या में नामजद दोनों मौलानाओं को पुलिस ने शनिवार तड़के हिरासत में ले लिया। इन दोनों को लेकर हालांकि पुलिस अधिकारी खुलकर नहीं बोल रहे हैं। लेकिन पुलिस किसी गुप्त स्थान पर इनसे पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए जाने के बाद संभावित प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

बिजनौर जिले के नगीना देहात थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर आंवला निवासी मौलाना अनवारुल हक के साथ ही भनेड़ा निवासी मुफ्ती नईम ने करीब तीन वर्ष पहले कमलेश तिवारी का सिर कलम करने पर 1.61 करोड़ का इनाम की घोषणा की थीं। कमलेश की शुक्रवार को हत्या के बाद इन दोनों मौलानाओं के खिलाफ लखनऊ की नाका कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। हालांकि अनवारुल की पत्नी ने अपने पति को बेकसूर बताया है।

हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या मामले में नामजद मौलाना अनवारुल हक को बिजनौर पुलिस ने उसकी ससुराल से हिरासत में लिया। फिलहाल मौलाना को कहां रखा गया है इसके बारे में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि मौलाना से किसी गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है। हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के केस में पुलिस ने शनिवार को आरोपी मौलाना अनवारुल हक से पूछताछ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *