तिरुवनंतपुरम डेस्क/ Britain से केरल पहुंचे आठ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद राज्य को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इन आठ लोगों के सैंपल को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे भेजा गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोरोनावायरस के स्ट्रेन में कोई अनुवांशिकी बदलाव तो नहीं है।
Britain और कई यूरोपीय देशों ने Covid-19 के एक नए स्ट्रैन पाए जाने के बाद वहां Lockdown लागू किए हैं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने मीडिया को बताया कि स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है और सरकार ने भी उचित सावधानी बरती है।
उसने कहा, Britain से यहां आए कोरोना संक्रमित लोगों के सैंपल को एनआईवी, पुणे भेजा गया है। उसने आगे कहा यदि वायरस के आनुवंशिकी में कोई परिवर्तन होता है तो यह खतरनाक हो सकता है और हमें वेट एंड वॉच करना होगा और सुरक्षा को बनाए रखना होगा।