स्पोर्ट्स डेस्क/ पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली एक बार फिर विवादों में फंसते दिखाई दे रहे हैं। विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया पर गायक अंकित तिवारी के पिता से मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगा है। घटना रविवार दोपहर यहां मलाड स्थित एक मॉल की है। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें अंकित तिवारी के पिता आर.के तिवारी, एंड्रिया के बगल में से जाते नजर आ रहे हैं। इसके तुरंत बाद एंड्रिया उन्हें थप्पड़ मारती दिखती हैं।
वहीं, मारपीट के आरोप में एफआईआर दर्ज़ होने पर कांबली की पत्नी एंड्रिया ने आर. के तिवारी पर बदनीयती से छूने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों ने यहां के बांगुर नगर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
अंकित के भाई अंकुर ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके पिता बच्ची को घुमाने मॉल ले गए थे। रविवार की वजह से वहां काफी भीड़ थी। वे गेमिंग जोन से बाहर आ रहे थे, तभी उनका हाथ एंड्रिया से छू गया। इस पर एंड्रिया बिफर गईं। अंकुर ने कहा कि समझाने पर कांबली ने उन्हें धक्का दे दिया और गालियां बकने लगे। उधर, एंड्रिया का आरोप है कि आरके तिवारी ने उन्हें जानबूझकर छुआ था।
अंकुर ने कहा, ‘कांबली की पत्नी ने अपनी सैंडिल निकाली और मुझे पीटने के लिए तैयार खड़ी थीं। मैं तो उन्हें यह बताने गया था कि हम उनका सम्मान करते हैं और यह गलती से हो गया होगा। उनके ऐसे व्यवहार के बाद हम पुलिस स्टेशन गए और शिकायत दर्ज कराई।’ अंकुर के हाथ में भी नाखूनों की खरोंचें आई हुई हैं।